नहर में आई खतरे की केळी
हनुमानगढ़Published: Jul 03, 2023 10:47:49 am
नहर में आई खतरे की केळी
- एक्सक्वेटर मशीनों से निकाल रहे बाहर
- नहरों के एिल खतरनाक केळी


नहर में आई खतरे की केळी
हनुमानगढ़/संगरिया. जीवनदायिनी भाखड़ा की सार्दुल ब्रांच नहर में बीते दिनों से पीछे से बहकर आ रही खरपतवार केळी का दबाब बढ़ रहा है। पानी के प्रवाह में बाधा आ रही है और नहर के लिए खतरा बनी हैं। हालांकि जल संसाधन विभाग अधिकारी जेसीबी की मदद से केळी निकालने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से केळी नहर में बहकर आ रही है, यह प्रयास नाकाम नजर आ रहे हैं।