पंचायत समिति स्तर पर खुलेगी नंदी गोशाला, हुआ अनुबंध
पंचायत समिति स्तर पर खुलेगी नंदी गोशाला, हुआ अनुबंध
- जिला गोपालन समिति के साथ नोहर व कोहला में नंदी गोशाला खोलने का किया अनुबंध
हनुमानगढ़. पंचायत समिति स्तर पर नंदी गोशाला खोलने को लेकर जिले में प्रदेश का पहला अनुबंध हुआ।
हनुमानगढ़
Published: February 17, 2022 08:26:54 pm
पंचायत समिति स्तर पर खुलेगी नंदी गोशाला, हुआ अनुबंध
- जिला गोपालन समिति के साथ नोहर व कोहला में नंदी गोशाला खोलने का किया अनुबंध
हनुमानगढ़. पंचायत समिति स्तर पर नंदी गोशाला खोलने को लेकर जिले में प्रदेश का पहला अनुबंध हुआ। जिला गोपालन समिति अध्यक्ष जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के साथ गुरुवार को नोहर की श्री गोशाला ने नोहर के चक रामपुरा पट्टी में और टाउन की श्री गोशाला समिति ने हनुमानगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत कोहला में नंदीशाला खोलने का अनुबंध किया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओम प्रकाश किलानियां ने बताया कि पंचायत समिति स्तरीय नन्दी शाला की स्थापना हेतु नन्दी शाला संचालन समिति के रूप में पंचायत समिति हनुमानगढ़ के अंतर्गत हनुमानगढ़ टाउन की श्री गोशाला समिति एवं पंचायत समिति नोहर के अंतर्गत नोहर की श्री गौशाला का चयन किया गया। जिला गोपालन समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर और गोशाला प्रतिनिधियों के बीच अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य सरकार की ओर से पंचायत समिति स्तर प्रत्येक नंदीशाला का निर्माण 1.57 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। इसकी 10 फीसदी राशि संबंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। बाकी 90 फीसदी राशि राज्य सरकार 40 फीसदी, 40 फीसदी और 10 फीसदी के रूप में यानी तीन किस्तों में जारी की जाएगी। राजस्थान में हनुमानगढ़ प्रथम जिला है जहां पंचायत समिति स्तरीय नन्दीशाला स्थापना के लिए अनुबंध किया गया है। पशुपालन विभाग के डॉ राकेश गांधी ने बताया कि श्री गोशाला समिति टाउन की ओर से कोहला में करीब साढ़े बीस बीघा जमीन और नोहर की श्री गोशाला द्वारा नोहर के चक रामपुरा पट्टी में 20 बीघा जमीन पर पंचायत समिति स्तरीय नंदी गोशाला का निर्माण मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। अनुबंध के मुताबिक पंचायत समिति स्तरीय नंदी गोशाला में कम से कम 250 नंदी रखने अनिवार्य होंगे। संबंधित संस्थाओं को 20 साल तक संचालन करना होगा। बैठक में जिला नन्दी शाला के अध्यक्ष विजय रोता ने बताया कि पूरे राजस्थान में जिला स्तरीय नन्दी शाला की स्थापना में भी हनुमानगढ़ जिला प्रथम स्थान पर रहा था। इस अवसर पर श्री गोशाला समिति अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल, नोहर श्री गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल चाचाण, जिला नंदीशाला अध्यक्ष विजय रोंता आदि मौजूद रहे।
***************************

पंचायत समिति स्तर पर खुलेगी नंदी गोशाला, हुआ अनुबंध
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
