scriptलूट का नहीं खुलासा, व्यापारियों में बढ़ रहा रोष | No rumors exploded, rising fury among traders | Patrika News

लूट का नहीं खुलासा, व्यापारियों में बढ़ रहा रोष

locationहनुमानगढ़Published: Jan 15, 2019 11:57:04 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

loot-chori ka nahi ho raha khulasa

लूट का नहीं खुलासा, व्यापारियों में बढ़ रहा रोष

लूट का नहीं खुलासा, व्यापारियों में बढ़ रहा रोष
– नकदी छीनने वाले बाइक सवारों पर मामला दर्ज
हनुमानगढ़. संगरिया रोड स्थित भवन निर्माण सामग्री की दुकान से कापा दिखाकर नकदी लूट के मामले में जंक्शन पुलिस अज्ञात लुटेरों की पड़ताल में जुटी हुई है। मगर सोमवार तक इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी उनके बारे में हाथ नहीं लगी। उधर, शहर में बढ़ती लूट व चोरी घटनाओं से व्यापारियों में रोष बढ़ रहा है। अपराधों पर लगाम लगाने तथा मामलों के शीघ्र खुलासे की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसपी व कलक्टर से मिला।
पुलिस ने आरोपितों का सुराग लगाने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर रखी हैं।दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद कड़वासरा ने बताया कि संदिग्धों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है। लखदाता बिल्डिंग मैटेरियल में छीनाझपटी की वारदात हुई उसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण आरोपितों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मैटेरियल स्टोर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में अंधेरे के कारण फुटेज क्लियर नहीं आई। इस संबंध में सुरेश कुमार (45) पुत्र बन्तराम अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर चालीस, बिजली बोर्ड के सामने, जंक्शन की रिपोर्ट पर बाइक सवार तीन अज्ञात जनों के खिलाफ धारा 452, 382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि शनिवार को करीब सात बजे सुरेश कुमार का पुत्र मंजीत गोयल (21) चूना फाटक के पास स्थित लखदाता बिल्डिंग मैटेरियल दुकान पर बैठा था। तभी तीन जने बाइक पर आए और मंजीत को कापा दिखाते हुए गल्ले में रखे करीब 74800 रुपए लेकर फरार हो गए। नकाबपोशों लोगों ने गल्ले में रखे सारे रुपए नहीं देने पर उसे कापे से मारने की धमकी भी दी। लुटेरों ने दुकान में रखी एलसीडी भी तोड़ दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो