scriptनोहर व भादरा के नहरी क्षेत्रों मेें खेतों में बिछाई पाइप लाइन की अब मांगेंगे एनओसी | NoC will now ask for pipeline laid in the fields in Nohari and Bhadra' | Patrika News

नोहर व भादरा के नहरी क्षेत्रों मेें खेतों में बिछाई पाइप लाइन की अब मांगेंगे एनओसी

locationहनुमानगढ़Published: Jun 28, 2020 12:06:44 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले की रासलाना वितरिका सहित नोहर व भादरा क्षेत्र की नहरों में पानी चोरी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने माथापच्ची शुरू कर दी है। इसके तहत अब जिला प्रशासन खेतों में लगी पाइप लाइन की जांच भी करेगा। इसमें एसडीएम कार्यालय स्तर पर गठित टीम पाइप लाइन की एनओसी भी जांचेगी। जो किसान एनओसी नहीं प्रस्तुत कर पाएंगे, उनके खिलाफ तत्काल चोरी का मामला दर्ज करवाया जाएगा।
 

नोहर व भादरा के नहरी क्षेत्रों मेें खेतों में बिछाई पाइप लाइन की अब मांगेंगे एनओसी

नोहर व भादरा के नहरी क्षेत्रों मेें खेतों में बिछाई पाइप लाइन की अब मांगेंगे एनओसी

एनओसी बताएगी कौन साधु-कौन चोर

-जिला स्तरीय टीम ने पानी चोरी के ४५ प्वाइंट चिन्हित किए
हनुमानगढ़. जिले की रासलाना वितरिका सहित नोहर व भादरा क्षेत्र की नहरों में पानी चोरी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने माथापच्ची शुरू कर दी है। इसके तहत अब जिला प्रशासन खेतों में लगी पाइप लाइन की जांच भी करेगा। इसमें एसडीएम कार्यालय स्तर पर गठित टीम पाइप लाइन की एनओसी भी जांचेगी। जो किसान एनओसी नहीं प्रस्तुत कर पाएंगे, उनके खिलाफ तत्काल चोरी का मामला दर्ज करवाया जाएगा।
कलक्टर जाकिर हुसैन ने संबंधित एसडीएम निर्देश दिए हैं कि कोई पाइप लाइन किसी काश्तकार के खेत से जा रही है तो उसकी एनओसी भी आवश्यक रूप से खेत मालिक से चेक करवाएं। इससे आसानी से पता चल जाएगा कि कौन अवैध रूप से पाइप लगाकर चोरी कर रहा है और कौन नियमानुसार खेत में पानी लगा रहा है। शनिवार को नोहर विधायक अमित चाचाण, कलक्टर जाकिर हुसैन, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल, एसपी राशि डूडी व पीआरओ सुरेश बिश्नोई सहित अन्य अधिकारियों ने नहरी क्षेत्रों में जाकर हकीकत को जाना। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने बताया कि चोरी के प्वाइंट हमने देख लिए हैं। अब पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करके इन पानी चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि रासलाना वितरिका में ज्यादा समस्या है। इस नहर से ४५ किसान करीब २०० क्यूसेक पानी चोरी कर रहे हैं। इन पानी चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो