scriptnoher | मापदंड पूरे होने के बाद भी नोहर जिले की घोषणा नहीं होने से चौतरफा रोष | Patrika News

मापदंड पूरे होने के बाद भी नोहर जिले की घोषणा नहीं होने से चौतरफा रोष

locationहनुमानगढ़Published: Mar 18, 2023 10:09:21 pm

Submitted by:

Manoj Goyal

मापदंड पूरे होने के बाद भी नोहर जिले की घोषणा नहीं होने से चौतरफा रोष
- दिन भर चलता रहा चर्चाओं का दौर, सोशल मीडिया पर सरकार की खिंचाई

मापदंड पूरे होने के बाद भी नोहर जिले की घोषणा नहीं होने से चौतरफा रोष
मापदंड पूरे होने के बाद भी नोहर जिले की घोषणा नहीं होने से चौतरफा रोष
हनुमानगढ़. नोहर विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों की एक साथ की गई घोषणा के बावजूद नोहर को जिला नहीं बनाए जाने से चौतरफा रोष का माहौल है। राजनीतिक गलियारों से लेकर चौक-चौराहों तक में मापदंड पर खरा उतरने के बावजूद नोहर को जिला नहीं बनाए जाने पर आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया में तो इसे लेकर नागरिक राज्य सरकार से खासे नाराज नजर आए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.