मापदंड पूरे होने के बाद भी नोहर जिले की घोषणा नहीं होने से चौतरफा रोष
हनुमानगढ़Published: Mar 18, 2023 10:09:21 pm
मापदंड पूरे होने के बाद भी नोहर जिले की घोषणा नहीं होने से चौतरफा रोष
- दिन भर चलता रहा चर्चाओं का दौर, सोशल मीडिया पर सरकार की खिंचाई


मापदंड पूरे होने के बाद भी नोहर जिले की घोषणा नहीं होने से चौतरफा रोष
हनुमानगढ़. नोहर विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों की एक साथ की गई घोषणा के बावजूद नोहर को जिला नहीं बनाए जाने से चौतरफा रोष का माहौल है। राजनीतिक गलियारों से लेकर चौक-चौराहों तक में मापदंड पर खरा उतरने के बावजूद नोहर को जिला नहीं बनाए जाने पर आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया में तो इसे लेकर नागरिक राज्य सरकार से खासे नाराज नजर आए।