script

भाखड़ा परियोजना में नहर अध्यक्षों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी,29 सितम्बर से सात अक्टूबर के बीच चुनाव संभावित

locationहनुमानगढ़Published: Sep 03, 2020 09:08:58 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. दोनों जिलों में भाखड़ा परियोजना के खंड प्रथम कार्यालय के अधीन नहरों में चुनाव करवाने की तैयारी विभाग स्तर पर शुरू कर दी गई है।
 

भाखड़ा परियोजना में नहर अध्यक्षों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी,29 सितम्बर से सात अक्टूबर के बीच चुनाव संभावित

भाखड़ा परियोजना में नहर अध्यक्षों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी,29 सितम्बर से सात अक्टूबर के बीच चुनाव संभावित

भाखड़ा परियोजना में नहर अध्यक्षों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी,29 सितम्बर से सात अक्टूबर के बीच चुनाव संभावित
-श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ क्षेत्र की नहरों को मिलेंगे नए अध्यक्ष

हनुमानगढ़. दोनों जिलों में भाखड़ा परियोजना के खंड प्रथम कार्यालय के अधीन नहरों में चुनाव करवाने की तैयारी विभाग स्तर पर शुरू कर दी गई है। इसमें भाखड़ा नहर प्रणाली की जिला हनुमानगढ़ स्थित नुकेरा माइनर, अमरपुरा वितरिका, भगतपुरा वितरिका, संगरिया वितरिका नहरों की जल उपयोक्ता संगम बीके ९४ से १०० तक की प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का निर्वाचन करवाने को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसी तरह जिला श्रीगंगानगर स्थित सुंदरपुरा माइनर, लालगढ़ माइनर नहर की जल उपयोक्ता संगम बीके ३५ से ३८ तक की प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का निर्वाचन करवाने को लेकर भी चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है।
इसके तहत मतदाता सूचियों का प्रकाशन चार सितम्बर को किया जाएगा। इसी तरह ग्यारह सितम्बर तक आपत्तियां प्राप्त लिए जा सकेंगे। इसके बाद 18 सितम्बर को अंतिम मतदाता सूची चस्पा की जाएगी। बीस सितम्बर को चुनाव संबंधी सूचना जारी होगी। साथ ही २९ सितम्बर से सात अक्टूबर के बीच सभी नहर वितरिकाओं में चुनाव करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि उक्त नहर वितरिकाओं और माइनर अध्यक्षों में करीब पांच वर्ष पहले चुनाव करवाए गए थे। इसके बाद इनका अब कार्यकाल पूरा हो गया है। अब कार्यकाल के लिए चुनाव करवाने की प्रक्रिया में जल संसाधन विभाग के अधिकारी जुट गए हैं। जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ में खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र सिंह गिल ने बताया कि चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम को मुख्य अभियंता कार्यालय स्तर पर मंजूरी मिल गई है।
दूसरे चरण में यहां चुनाव
जल संसाधन विभाग खंड प्रथम के अधीन कुल ७६ बीके हैं। इसमें पहले चरण में ग्यारह बीके में चुनाव करवाए जा रहे हैं। पहले चरण का चुनाव होने के बाद दूसरे चरण में नौ और बीके के चुनाव करवाए जाएंगे। इसमें दूसरे चरण में प्रतापपुरा, हरिपुरा, दीनगढ़, भाखरांवाली, सूरतपुरा आदि नहर वितरिकाओं के चुनाव संभावित है।
नए नियमों के तहत चुनाव
गत दिनों जल संसाधन विभाग स्तर पर चुनाव के नए नियम लागू किए गए। इसमें खंड द्वितीय के अधीन बीके में नए नियमों के तहत चुनाव संपादित किए जा चुके हैं। अब प्रथम खंड की नहरों के चुनाव भी नए नियमों के तहत करवाए जाएंगे। इसमें अब वोटर लिस्ट में खातेदारी किसान के पुरुष होने पर उसकी पत्नी और खातेदारी किसान के महिला होने पर उसके पति का नाम भी जोड़ा जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो