scriptअब विकास अधिकारी करेंगे ग्राम पंचायत वार मॉनिटरिंग | Now the development officer will do gram panchayat wise monitoring | Patrika News

अब विकास अधिकारी करेंगे ग्राम पंचायत वार मॉनिटरिंग

locationहनुमानगढ़Published: Jan 20, 2022 11:33:14 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार कैंप आयोजित कर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

अब विकास अधिकारी करेंगे ग्राम पंचायत वार मॉनिटरिंग

अब विकास अधिकारी करेंगे ग्राम पंचायत वार मॉनिटरिंग

अब विकास अधिकारी करेंगे ग्राम पंचायत वार मॉनिटरिंग
-जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

हनुमानगढ़. जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार कैंप आयोजित कर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीईओ जिला परिषद को इस बाबत सभी ब्लॉक में विकास अधिकारियों से प्रतिदिन एक ग्राम पंचायत पर कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए शिविर आयोजन कार्यक्रम बनवाकर आगामी सोमवार से इसे लागू करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शिविर में विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पीएचईडी अधिकारी, एजेंसी प्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी समेत समिति के सदस्यों को शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान वंचित वीएपी अनुमोदन कराने, ग्राम पंचायतों का बैंक खाता खुलवाने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को क्रियाशील करने, ग्राम की आन्तरिक वितरण प्रणाली की कुल लागत के 10 प्रतिशत सहयोग राशि लाभार्थी समूह द्वारा जमा करवाने हेतु ग्राम वासियों / ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को प्रेरित करने व सहयोग राशि प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। बैठक में डिडेल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन के जरिए पीने का शुद्ध पानी मिले। इसको लेकर जल जीवन मिशन अंतर्गत जो भी दिशा निर्देश राज्य स्तर से दिए जा रहे हैं। उसे समयबद्ध रूप से जिले में लागू किया जाए। बैठक में जल जीवन मिशन के सदस्य सचिव व पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 362 जल योजनाओं के अधीन कुल 1330 गांवों के लिए राशि 85967.10 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इनमें कुल 189099 जल सम्बद्ध किए जाने प्रस्तावित हैं। वर्तमान में 315 जल योजनाओं के अधीन कुल 1109 गांवो के कार्य आदेश जारी किये जा चुके है व कार्य प्रगतिरत है। शेष जल योजनाओं के कार्यादेश की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व सीईओ जिला परिषद के सहयोग से जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर कुल गांवों में से 1480 वीएपी (ग्राम कार्य योजना) का अनुमोदन करवाया जा चुका है व कुल 726 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के खाते खुलवा दिए हंै। शेष खाते खुलवाने का कार्य प्रक्रियाधीन है। सीईओ जिला परिषद अशोक असीजा, जोधपुर डिस्कॉम के एसई एमआर बिश्नोई, जल संसाधन विभाग के एसई डीएस बेनीवाल, डीएफओ करण सिंह काजला,सीडीईओ वीरेन्द्र कुमार, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता हनुमानगढ़ दिनेश कुमार कुकणा, अधिशाषी अभियंता नोहर ताराचंद पिलानिया, अधिशाषी अभियंता हरपाल सिंह, सहायक अभियंता मनिंद्र गोदारा, डीपीएम सियाराम प्रजापत उपस्थित थे।
………………………
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो