21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास
हनुमानगढ़Published: Nov 22, 2022 09:27:39 pm
21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास
- तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम
हनुमानगढ़. प्रदेश में एक साथ 19 नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल किया।


21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास
21करोड़ की लागत से होगा नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास
- तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम
हनुमानगढ़. प्रदेश में एक साथ 19 नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल किया। हनुमानगढ़ में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट में किया गया। कार्यक्रम तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। जबकि दोपहर एक बजे से शुरू होना था। दरअसल सीएम ने पाली से एक साथ सभी कॉलेज का शिलान्यास करना था। वहां पर कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ। हनुमानगढ़ टाउन स्थित जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल, राज्य मंत्री पवन गोदारा, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर रुकमणी रियार, सभापति गणेशराज बंसल, उप जिला प्रमुख मुकेश सहारण, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज में सौ सीटें प्रस्तावित हैं। नर्सिंग कॉलेज के लिए 8.8 एकड़ भूमि का आवंटन नगर परिषद की ओर से किया गया था। नर्सिंग कॉलेज का निर्माण आरएसआरडीसी की ओर से करवाया जा रहा है। पीडी बीएस स्वामी ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज का निर्माण 21 करोड़ 03 लाख की लागत से होगा। इसका निर्माण हनुमानगढ़ की एक निर्माण एंजेसी को मिला है। कॉलेज का निर्माण 19 दिसंबर 2023 तक पूरा करना होगा।