scriptशादी में जा रहे थे: अचानक बेकाबू होकर पलटा वाहन, सभी सवार गाड़ी में फंसे, एक की मौत, तीन घायल | One Killed In Car Accident : Uncontrolled Vehicle Overturns | Patrika News

शादी में जा रहे थे: अचानक बेकाबू होकर पलटा वाहन, सभी सवार गाड़ी में फंसे, एक की मौत, तीन घायल

locationहनुमानगढ़Published: Feb 23, 2020 08:53:07 pm

Submitted by:

abdul bari

अनियंत्रित कार पलटने ( Vehicle Overturns ) से एक जने की मौत हो गई। वहीं उसमें सवार अन्य तीन जने घायल हो गये। पल्लू पुलिस ने मृतक ( Man killed In Road Accident ) के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। वहीं घायलों को पल्लू अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रावतसर चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। ( Hanumangarh News )

One Killed In Car Accident : Uncontrolled Vehicle Overturns

One Killed In Car Accident : Uncontrolled Vehicle Overturns

हनुमानगढ़/पल्लू.
कस्बे से गुजरने वाले मेगा हाईवे पर केलनियां गांव के पास रविवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित कार पलटने ( Vehicle Overturns ) से एक जने की मौत हो गई। वहीं उसमें सवार अन्य तीन जने घायल हो गये। पल्लू पुलिस ने मृतक ( Man killed In Road Accident ) के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। वहीं घायलों को पल्लू अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रावतसर चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।
यह है पूरा मामला ( Hanumangarh News )

जानकारी के अनुसार केलनियां गांव के पास हाईवे पर सरदारशहर की ओर से आ रही तेज गति की कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान उसमें सवार सभी यात्री बुरी तरह फंस गए। सुचना पर पहुंची पल्लू पुलिस व 108 एंबुलेंस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बाहर निकालकर पल्लू अस्पताल पहुंचाया। जहां सुभाष (35) पुत्र घीसाराम भाट निवासी पालड़ी जिला सीकर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि हरीश पुत्र महावीर, सुधीर पुत्र चिरंजीलाल तथा करतार पुत्र रामप्रताप जाति बहीभाट सभी निवासी पालड़ी जिला सीकर को प्राथमिक उपचार के बाद रावतसर रैफर कर दिया गया।

विवाह समारोह में जा रहे थे ( Road Accident In Hanumangarh )


जानकारी के मुताबिक ये सभी अपने गांव पालड़ी से रवाना होकर हनुमानगढ़ की ओर रिश्तेदारों में विवाह समारोह में जा रहे थे इस दौरान हादसे के शिकार हो गए। पुलिस ने बतया कि मृतक सुभाष बही भाट का काम करता था। एएसआई ओमप्रकाश बुडानियां ( Hanumangarh Police ) ने बताया कि मृतक के परिजनों को सुचित कर दिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो