पब्लिक की पूंजी पर ऑनलाइन डाका, सायबर क्राइम ने बढ़ाई चिंता
हनुमानगढ़. जिले से लेकर प्रदेश व देश भर में बढ़ रहे सायबर क्राइम पर अंकुश के लिए पुलिस प्रशासन को और अधिक सख्ती बरतनी होगी। क्योंकि आए दिन ऑनलाइन ठगी के प्रकरण सामने आ रहे हैं।
हनुमानगढ़
Updated: June 02, 2022 10:58:42 am
पब्लिक की पूंजी पर ऑनलाइन डाका, सायबर क्राइम ने बढ़ाई चिंता
- सायबर क्राइम पर अंकुश के लिए बढ़ानी होगी सख्ती और जागरुकता
- जिला अपराध समीक्षा बैठक आयोजित
हनुमानगढ़. जिले से लेकर प्रदेश व देश भर में बढ़ रहे सायबर क्राइम पर अंकुश के लिए पुलिस प्रशासन को और अधिक सख्ती बरतनी होगी। क्योंकि आए दिन ऑनलाइन ठगी के प्रकरण सामने आ रहे हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन को सख्ती बढ़ानी होगी। साथ ही जागरुकता का भी निरंतर प्रचार-प्रसार करना होगा। अधिकांश मामलों में जागरुकता के अभाव का ही फायदा उठाकर लोगों को ठग चूना लगाते हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई क्राइम मीटिंग में भी सायबर क्राइम पर काफी देर चर्चा हुई। एसपी ने सायबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को और अधिक सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इससे पहले एसपी ने थानावार अपराधियों एवं अपराध नियंत्रण के लिए की गई पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपराध पर लगाम कसने को कहा। एसपी ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थ की तस्करी व नाबालिग लड़कियों के अपहरण जैसे मामलों में और बेहतर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने थानों में लंबित पड़े मामलों का जल्द निपटारा करने को कहा। थानों में शिकायत लेकर आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करने, लूट, छीनाझपटी व वाहन चोरी की घटनाओं में आरोपियों को ट्रेस करने के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में एएसपी नीलम चौधरी, सीओ प्रशांत कौशिक, जंक्शन थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई, टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण, सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान धुआं, पीलीबंगा थाना प्रभारी अरुण चौधरी, संगरिया थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

पब्लिक की पूंजी पर ऑनलाइन डाका, सायबर क्राइम ने बढ़ाई चिंता
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
