2021 में 3 लाख 60 हजार तो 2022 में 4 लाख 82 हजार पहुंची ओपीडी
हनुमानगढ़Published: Jan 31, 2023 10:40:08 pm
2021 में 3 लाख 60 हजार तो 2022 में 4 लाख 82 हजार पहुंची ओपीडी
- जिला अस्पताल में 53 चिकित्सक, 2023 में 141 चिकित्सक देंगे सेवाएं
हनुमानगढ़. टाउन स्थित महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में ओपीडी की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।


2021 में 3 लाख 60 हजार तो 2022 में 4 लाख 82 हजार पहुंची ओपीडी
2021 में 3 लाख 60 हजार तो 2022 में 4 लाख 82 हजार पहुंची ओपीडी
- जिला अस्पताल में 53 चिकित्सक, 2023 में 141 चिकित्सक देंगे सेवाएं
हनुमानगढ़. टाउन स्थित महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में ओपीडी की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। जानकारों की माने तो मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर ओपीडी की संख्या दोगुनी हो जाएगी। उधर, मेडिकल कॉलेज के सामने 315 बेड का अस्पताल बनने से टाउन के जिला अस्पताल में रोगियों का भार बिलकुल कम हो जाएगा। जिला अस्पताल में जिन सेवाओं को सुचारू रखा जाएगा, केवल उससे संबंधित ही रोगी ही परामर्श लेने आएंगे। लेकिन गत दो वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो जिला अस्पताल की ओपीडी में एक साल में करीब सवा लाख रोगी बढ़ गए हैं। 2021 में 3 लाख 60 हजार तो 2022 में 4 लाख 82 हजार तक ओपीडी पहुंच गई है। यह स्थिति तब है जब जिला अस्पताल में 63 चिकित्सक के पद पर 53 चिकित्सक कार्यरत हैं। हालांकि इनमें से पांच चिकित्सक हायर एजूकेशन के लिए जयपुर जा चुके हैं। इनका मूल पद जिला अस्पताल ही रहेगा। ओपीडी की संख्या निरंतर बढऩे से जांच व दवा की खपत भी बढ़ गई है।