रावतसर. विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। बारानी क्षेत्र में फव्वारा सिस्टम से सिंचाई पानी देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों के खेतों में बनाई गई डिग्गियों की भूमि को अधिग्रहण कर नाम मात्र का मुआवजा देने के विरोध में किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं। अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों ने किसान नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में रावतसर सिंचाई कॉलोनी में बीकानेर से आई भूमि अधिग्रहण टीम व सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता का घेराव किया। किसानों ने बताया कि सरकार ने आज से लगभग सात वर्ष पूर्व फव्वारा प्रणाली में किसानों की भूमि अधिग्रहण की थी। जिसका किसानों को आज तक मुआवजा जारी नहीं किया गया है। अब भूमि अधिगृहण टीम किसानों को औने पौने दामों पर संतुष्ट कर रही है। किसान नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने जमीन को नहरी मानते हुए डीएलसी रेट से चार गुणा पैसे दिये जाने, जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण हुई है उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, किसानो की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने व वर्ष २०१७ से २०२२ तक का किसानों को ब्याज सहित पैसे देने की मांग की। मंगेज चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों की दुश्मन है। किसानों को अपनी जमीनों के वाजिब दाम न हीं दे रही है। मंगेज चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो आरपार की लड़ाई की जाएगी।