scriptपल्लू से खरीदी दवा, सप्लायर की तलाश | Pallu's Purchased Medicine, Looking For Supplier | Patrika News

पल्लू से खरीदी दवा, सप्लायर की तलाश

locationहनुमानगढ़Published: Oct 30, 2018 09:27:57 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

ndps ka mamla

पल्लू से खरीदी दवा, सप्लायर की तलाश

पल्लू से खरीदी नशीली दवा, पुलिस जुटी सप्लायर की तलाश में
– नशीली दवा तस्करी में दो जनों की गिरफ्तारी का मामला
– बाइक पर ले जा रहे थे 1400 नशीले कैप्सूल
हनुमानगढ़. मादक पदार्थांे की तस्करी पर लगाम कसने को लेकर जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार रात नशीली दवा सहित गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों ने पल्लू से दवा खरीदने की बात स्वीकारी है। आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर जंक्शन पुलिस शीघ्र टीम गठित कर पल्लू सप्लायर को पकडऩे जाएगी। इधर, मंगलवार को दवा तस्करी के आरोपित पवन कुमार (20) पुत्र केसराराम भाट निवासी वार्ड 14 डबलीवास मौलवी तथा लाभसिंह उर्फ लाभू (22) पुत्र जोगेन्द्र सिंह बावरी निवासी वार्ड चार डबलीवास मौलवी को कोर्ट में पेश किया। दोनों का तीन दिन का रिमांड मंजूर कराया गया। दोनों के कब्जे से 1400 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए थे। मामले की जांच जंक्शन पुलिस को सौंपी गई है।
सदर थाना प्रभारी जगदीशप्रसाद पांडर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत गांव सहजीपुरा से डबलीराठान मार्ग पर स्थित एसटीजी नहर की पुलिया पर नाकाबंदी की। सहजीपुरा गांव की ओर से मोटर साइकिल पर सवार दो जने आए। मगर पुलिस को देख बाइक वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर दोनों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास 1400 नशीले कैप्सूल मिले। उनके पास इस दवा की खरीद, भंडारण आदि को लेकर कोई दस्तावेज नहीं मिले। नशीले कैप्सूल जब्त कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों की पहचान पवन कुमार (20) पुत्र केसराराम भाट निवासी वार्ड 14 डबलीवास मौलवी व लाभसिंह उर्फ लाभू (22) पुत्र जोगेन्द्र सिंह बावरी निवासी वार्ड चार डबलीवास मौलवी के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपित पल्लू से नशीले कैप्सूल खरीदकर लाए थे व डबलीराठान ले जा रहे थे। सदर थाना प्रभारी पांडर ने बताया कि पवन के खिलाफ करीब पांच-छह वर्ष पहले सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। दूसरे आरोपित लाभसिंह के खिलाफ भी मारपीट व चोरी के मामले दर्ज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो