पंचायत समिति में लगातार खुलती भ्रष्टाचार की परतें
पंचायत समिति में लगातार खुलती भ्रष्टाचार की परतें
यात्रा बिलों की प्रमाणीकरण से संबधी दस्तावेज हुए गायब
- विकास अधिकारी ने लेखाधिकारी के विरूद्व करवाया मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़
Published: March 21, 2022 08:36:22 pm
हनुमानगढ़- पीलीबंगा. पंचायत समिति में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी सहित अन्य द्वारा यात्रा बिलों पर फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 70 हजार रूपए उठा लेने, टेंडर जारी किए बिना विकास अधिकारी आवास निर्माण करवाए जाने का घोटाला उजागर होने के पश्चात पंचायत समिति में लगातार भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही हैं। सोमवार को सरपंच एसोसिएशन द्वारा विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी के विरूद्व कार्रवाई की मांग करने पर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला परिषद के सीईओ अशोक असीजा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पंचायत समिति कार्यालय में प्रकरणों की जांच की।
सीईओ अशोक असीजा ने बताया कि जांच के दौरान पंचायत समिति परिसर में यात्रा भत्ता बिलों से संबंधित पत्रावलियां गायब मिलीं। जिसमें सहायक लेखा अधिकारी एवं लेखा शाखा के प्रभारी अनिल जाखड़़ की भूमिका संदेहास्पद मानते हुए लेखाधिकारी के विरुद्ध पीलीबंगा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। असीजा ने बताया कि इस संबंध में एसडीएम पीलीबंगा द्वारा लेखा शाखा प्रभारी अनिल जाखड़ व यात्रा भत्ता बिलों पर फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान करवाने के आरोपी सहायक विकास अधिकारी नरेश शर्मा को निलंबित किए जाने की अनुशंसा भेजी है। दूसरी तरफ उक्त प्रकरण व बिना टेंडर के हो रहे विकास अधिकारी आवास निर्माण की शिकायत को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा ने सोमवार को पंचायत समिति के रिकॉर्ड से संबंधित पत्रावलियों की जांच कर बताया कि पंचायत समिति कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन के संबंध में कोई भी टेंडर नहीं निकाला गया और ना ही कोई सरकारी प्रक्रिया अपनाई गई है।
मौके पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी आधिकारिक रूप से अवकाश ना लेकर अनुपस्थित पाए गए। वहीं लेखा शाखा प्रभारी अनिल जाखड़ के भी अनुपस्थित होने पर टीम उनके बयान नहीं ले पाई। विभागीय कार्यवाही के संबंध में बताते हुए उपखंड अधिकारी व कार्यवाहक विकास अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि यात्रा बिलों की प्रमाणीकरण से संबधी दस्तावेज गायब करने को लेकर लेखाधिकारी सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है।
सरपंच एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग
विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी द्वारा बिना टेंडर जारी किए पंचायत समिति प्रांगण में विकास अधिकारी आवास निर्माण का कार्य करवाए जाने को लेकर सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने व जांच पूर्ण होने तक संबंधित रिकॉर्ड को जप्त कर विकास अधिकारी का मुख्यालय जिला परिषद करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी की ओर से कार्यभार ग्रहण के साथ ही आवास संबंधित दस्तावेजों से छेड़छाड़ की जा सकती है।
सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पंचायत समिति परिसर में बिना टेंडर के हो रहे विकास अधिकारी आवास निर्माण का मामला उजागर होने के साथ ही विगत 16 मार्च को ही विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने मौके पर बिना उपस्थित हुए ही कार्यभार ग्रहण करने की कोशिश की थी परंतु सरपंच एसोसिएशन के विरोध के कारण उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया जा सका। सरपंचों ने विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी के आनन फानन में कार्यभार ग्रहण करने के प्रयास को लेकर दस्तावेजों से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। गौरतलब है कि पंचायत समिति में लगातार उजागर हो रहे धोटालों को लेकर विगत चार दिनों से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।(नसं.)

पंचायत समिति में लगातार खुलती भ्रष्टाचार की परतें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
