डायरेक्टरों ने किया बहिष्कार तो कोरम के अभाव में स्थगित हुई साधारण सभा की बैठक
हनुमानगढ़Published: Jan 10, 2023 08:18:17 pm
डायरेक्टरों ने किया बहिष्कार तो कोरम के अभाव में स्थगित हुई साधारण सभा की बैठक
- डायरेक्टरों ने मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन


डायरेक्टरों ने किया बहिष्कार तो कोरम के अभाव में स्थगित हुई साधारण सभा की बैठक
हनुमानगढ़. जिले की टिब्बी पंचायत समिति की मंगलवार को प्रस्तावित साधारण सभा की बैठक डायरेक्टरों के बहिष्कार के चलते स्थगित कर दी गई। हालांकि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार दोपहर को प्रधान निक्कूराम की अध्यक्षता में एकबारगी साधारण सभा की बैठक शुरू कर दी गई थी लेकिन बाद में समूह में पहुंचे डायरेक्टरों ने अधिकारियों को बैठक के बहिष्कार की जानकारी देते हुए कोरम पूरा नही होने के चलते बैठक स्थगित करने की मांग की। इस दौरान एसडीएम शिवा चौधरी, विकास अधिकारी भंवर लाल स्वामी, तहसीलदार हरीश कुमार टाक सहित कई अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
बैठक शुरू होने के कुछ समय बाद डायरेक्टर लक्ष्मण बैनीवाल के नेतृत्व में कई डायरेक्टर पंचायत समिति सभागार में पहुंचे तथा बिना कोरम पूरा किए साधारण सभा की बैठक आयोजित करने पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होने पूर्व में आयोजित बैठकों में उठाई गई समस्याओं का समाधान नही होने के आरोप लगाए तथा प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत मांगों के समर्थन में बैठक का बहिष्कार करने की जानकारी दी।
इस दौरान डायरेक्टरों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री एवं पंचायत राज मंत्री के नाम का नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें पंचायत समिति सदस्यों को प्रधान व जिला प्रमुख की भांति बजट देने, न्यूनतम वेतन तय करने, ग्राम पंचायत में जारी होने वाले विकास कार्यों पर पंचायत समिति सदस्य की सहमति, शिलापट्टों पर पंचायत समिति सदस्यों का नाम अंकित करवाने आदि मांगे शामिल थी।