script

जोहड़ व जलघर की सफाई में जुटे ग्रामीण

locationहनुमानगढ़Published: May 26, 2019 06:14:22 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

abhiyan

जोहड़ व जलघर की सफाई में जुटे ग्रामीण

जोहड़ व जलघर की सफाई में जुटे ग्रामीण
– रावतसर, संगरिया व भादरा क्षेत्र में ग्रामीणों ने किया श्रमदान
… प्लस फोटो
संगरिया. ‘हम चंद्रमा पर पानी ढूंढ़ रहे हैं। लेकिन आसपास नलों से व्यर्थ बहते पानी का संरक्षण नहीं कर रहे। हरि निर्मल जन जागृति अभियान संयोजक संत हरदेवसिंह संतपुरा ने गांव चक प्रतापनगर में राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत जलघर के फिल्टर व परिसर की साफ-सफाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पंजाब की व्यास, रावी व सतलुज नदियों का पानी ९० फीसदी शुद्ध है। लेकिन इसमें हरिके पतन पर बूढ़ा जोहड़ व मालवा क्षेत्र की फैक्ट्रियों से निकला प्रदूषित पानी व अपशिष्ट डाला जा रहा है। इससे राजस्थान के आठ जिले के करीब सवा करोड़ लोग अपनी प्यास बुझाते हैं, जो खतरे की जद में हैं। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाकर प्रदूषित पानी को नदियों व नहरों में डालने पर रोक लगाए।
संत व ग्रामीणों ने श्रमदान के दौरान एक सुर में पत्रिका के सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों तथा अमृतम् जलम् अभियान की सराहना की। ग्रामीणों ने फिल्टर के भीतर से सफाई कर गाद व मृत मछलियों को बाहर निकाला। जलघर परिसर में उगे झाड़-झंखाड़ साफ किए। मास्टर जगतारसिंह खोसा ने बरसाती पानी के संरक्षण की सीख दी। गुरुद्वारा प्रधान बलदेवसिंह व किसान नेता अमोलकसिंह खोसा ने सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। पत्रिका संवाददाता योगेंद्र गुप्ता ने ग्रामीणों का आभार जताया। अभियान में मनजिंद्र खोसा, गुरविंद्र, जलघर सहायक कर्मी सुखजीत ङ्क्षसह, गोरा बराड़, सुखपाल, गुरलाल, कुलवीरसिंह पंचायत सहायक, सोहन सिंह, जय सिंह, रूपिंद्र, बलवीर कंग, पप्पा सिंह, जगमोहन सलवारा, हरदीप, बलकौर सिंह, अमरजीत खोसा, गुरतेज, गुरमल, अंग्रेज सिंह आदि ने श्रमदान किया। जेईएन उपदेश अग्रवाल ने बताया कि फिल्टर में आवश्यक मीडिया डालने के बाद पानी भरा जाएगा ताकि शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके।
———————————-
जल संरक्षण का संकल्प
प्लस फोटो..
रावतसर. पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत ग्राम पंचायत चक 15-16 केडब्ल्यूडी में ग्रामीणों ने श्रमदान कर जोहड़ की साफ-सफाई की। इसमें पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची, सरपंच प्रतिनिधि जीवराजसिंह शेखावत, बेगराज बलिहारा, चन्द्रभान बलिहारा आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जोहड़ के किनारों पर भरी मिट्टी को निकाल कर उसे पटड़ों पर बिछाया गया। इसके बाद जोहड़ के आसपास उगे झाड़-झंखाड़ को हटाया गया। इस अवसर पर विधायक धर्मेन्द्र मोची ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए ग्रामीणों से कहा कि अपने घरों में पेयजल डिग्गी बनाकर बरसाती पानी को एकत्र करें। इससे जल जनित बिमारियों से निजात मिलेगी व जल की भी बचत होगी। जोहड़ों की खुदाई कर बरसाती पानी का संरक्षित करें। पत्रिका संवाददाता राकेश जोशी ने ग्रामीणों को समय समय पर जोहड़ों की सफाई करने, बरसाती पानी एकत्र कर उसे पीने के काम में लेने व जल संरक्षण के प्रति सजग रहने का संकल्प दिलाया। ग्रामीणों ने विधायक धर्मेन्द्र मोची से जोहड़ की चारदीवारी निर्माण की मांग की। उन्होंने शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। अभियान के दौरान शंकरलाल शर्मा, सूबे सिंह, राजेन्द्र शर्मा, मोहनलाल शर्मा, च्यानणराम शर्मा, विजयसिंह, तेेजमाल शर्मा, रविन्द्र कुमार, शिशपाल, संदीप, रामलाल, केशरसिंह, दीवानचन्द, भादर सिंह, घनराज, रामकुमार बिश्रोई, लालचन्द, लिखमाराम, लिलुराम, मोहित, पवन, हितेश, सुमेर सिंह आदि ने श्रमदान किया।

ट्रेंडिंग वीडियो