पत्रिका अपडेट...जल संसाधन मंत्री से शिकायत के बाद कुछ घंटे बाद ही सहायक अभियंता जगनलाल बैरवा निलंबित
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जल संसाधन एवं इंदिरागांधी नहर परियोजना मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान पीबीएन नहर के किसानों ने टेल के किसानों को पानी नहीं मिलने की शिकायत की।
हनुमानगढ़
Published: May 18, 2022 05:43:05 pm
पत्रिका अपडेट...जल संसाधन मंत्री से शिकायत के बाद कुछ घंटे बाद ही सहायक अभियंता जगनलाल बैरवा निलंबित
-इंदिरागांधी नहर में हो रहे रीलाइनिंग कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही क्षतिग्रस्त लाइनिंग को तत्काल दुरुस्त करने का दिया निर्देश
हनुमानगढ़. जल संसाधन एवं इंदिरागांधी नहर परियोजना मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान पीबीएन नहर के किसानों ने टेल के किसानों को पानी नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने इसके लिए जल संसाधन उपखंड पीलीबंगा के सहायक अभियंता जगनलाल बैरवा को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने व टेल के किसानों तक पानी पहुंचाने की मांग मंत्री के समक्ष रखी। जल संसाधन मंत्री ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया। इसके कुछ देर बाद ही कार्मिक विभाग के शासन उप सचिव अनुपम कायल की ओर से आदेश जारी कर सहायक अभियंता जगनलाल बैरवा को निलंबित कर दिया गया। आदेश में बैरवा के विरूद्ध विभागीय जांच कार्यवाही विचाराधीन बताई गई है। सहायक अभियंता बैरवा का निलंबन अवधि में मुख्यालय जल संसाधन विभाग, राजस्थान जयपुर मुख्य अभियंता कार्यालय रहेगा। दौरे के दृष्टिगत मंत्री ने आईजीएनपी में हो रहे रीलाइनिंग कार्यों का निरीक्षण भी किया। पंजाब के मुक्तसर में स्थित सरहिन्द फीडर में पिछले दिनों आए कटाव के बाद चल रहे निर्माण कार्यों का जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने जायजा लेकर त्वरित गति से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मालवीय ने मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि पंजाब के मुक्तसर में सरहिन्द फीडर (आरडी238)और राजस्थान फीडर (आरडी 293) पर पिछले दिनों क्षतिग्रस्त हुए सरहिंद फीडर कॉमन बैंक से काफी नुकसान हुआ है। लेकिन क्षतिग्रस्त हुए सरहिन्द फीडर कॉमन बैंक का नवनिर्माण पंजाब और राजस्थान के इंजीनियर्स की मॉनिटरिंग में दिन-रात तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और पंजाब सरकार के संयुक्त प्रयास से कोशिश की जा रही है कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाए। आगामी चार से पांच दिन में यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ज़रूरत के हिसाब से यहां कार्मिकों की संख्या बढ़ाएगी। इस बारे में पंजाब सरकार से भी बात की जाएगी ताकि कटाव आने के बाद हो रहे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण करने के दौरान मालवीय के साथ नोहर विधायक अमित चाचाण,एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के सदस्य मनीष धारणिया, श्रवण तंवर, ओम बिश्नोई, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव विनोद चौधरी, क्वालिटी कंट्रोल के मुख्य अभियंता डीआर मीणा, जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा, जल संसाधन मंत्री के ओएसडी कैलाश दान संधू, पीएस सुरेंद्र राठौड़, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, अधीक्षण अभियंता मनोज मांझू, देवीसिंह बेनीवाल, रामसिंह, अधिशासी अभियंता राजेंद्रसिंह अखवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी साथ रहे।

पत्रिका अपडेट...जल संसाधन मंत्री से शिकायत के बाद कुछ घंटे बाद ही सहायक अभियंता जगनलाल बैरवा निलंबित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
