scriptअशोक वाटिका का दृश्य देखने पहुंची हनुमानगढ़ की जनता | People of Hanumangarh reached to see the scene of Ashok Vatika | Patrika News

अशोक वाटिका का दृश्य देखने पहुंची हनुमानगढ़ की जनता

locationहनुमानगढ़Published: Oct 06, 2019 09:39:47 pm

Submitted by:

Anurag thareja

अशोक वाटिका का दृश्य देखने पहुंची हनुमानगढ़ की जनता
हनुमानगढ़. टाउन की नगर परिषद रंगमंच पर श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में ग्यारहवें दिन काली माता की झांकी दिखाई गई। झांकी की आरती खाद बीज पेस्टीसाइड एसोसिएशन की ओर से की गई।

अशोक वाटिका का दृश्य देखने पहुंची हनुमानगढ़ की जनता

अशोक वाटिका का दृश्य देखने पहुंची हनुमानगढ़ की जनता


अशोक वाटिका का मंचन, मां काली की आरती

हनुमानगढ़. टाउन की नगर परिषद रंगमंच पर श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में ग्यारहवें दिन काली माता की झांकी दिखाई गई। झांकी की आरती खाद बीज पेस्टीसाइड एसोसिएशन की ओर से की गई। झांकी के पश्चात अशोक वाटिका में रावण सीता संवाद, अशोक वाटिका उजाड़ ने लंका दहन व मेघनाथ की ओर से इन्द्रफांस से हनुमान जी को बंधी बना रावण दरबार के दृश्य के नाटक का मंचन कलाकारों की ओर से किया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष दर्शन गर्ग, संरक्षक विजय रौंता, उपाध्यक्ष प्रकाश तलवाडिय़ा, पवन सरावगी, जगतपाल सिंह, पवन बंसल, ईश्वर कर्मचंदानी, सुरेन्द्र मुण्डेवाला, आशुतोष हिसारीया, सचिव श्रीकांत चाचाण, सहसचिव रवि तलवाडिय़ा, मंच सचिव जगदीश मुण्डेवाला, निर्देशक बजरंग सोनी, उपनिर्देशक हवन शर्मा, बहादुर सिंह चौहान, अशोक मिढढ़ा, कोषाध्यक्ष दुष्यंत सर्राफ, सहकोषाध्यक्ष प्रदीप शेरेवाला, स्टेज कोषाध्यक्ष बालकृष्ण खदरीया, नवनीत मुण्डेवाला, सहमंच सचिव तिलकराज सुधाकर, पंडित गिरीराज शर्मा, संगीत निदेशक अर्जुन शर्मा, स्टेज व्यवस्था राजकुमार गर्ग के मार्गदर्शन में रामलीला खेली जा रही है। समिति अध्यक्ष दर्शन गर्ग ने बताया रामलीला की शुरूवात लिच्छीराम तलवाडिया के सानिध्य में 1961 से शुरू हुई थी जो लगातार 59 वें वर्ष में जारी है।
दशहरा उत्सव की तैयारियों में जुटी समिति
हनुमानगढ़. टाउन की श्री रामलीला समिति के सदस्य टाउन स्थित नए दशहरा ग्राउंड में दशहरा उत्सव मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। समिति अध्यक्ष दर्शन गर्ग व सचिव श्रीकांत चाचाण ने बताया कि कार्यक्रम मंगलवार को शाम पांच बजे से होगा। इसमें मुख्य अतिथि विधायक विनोद कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी राशी डोगरा, सभापति राजकुमार हिसारिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष जिनेंद्र जैन करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा, सचिव नरोत्तम सिंगला व कविन्द्र सिंह शेखावत होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो