इसी प्रकार डीजल में यह अंतर पंजाब में दो हजार दो सौ पचास रुपए व हरियाणा में ग्यारह सौ रुपए के करीब सस्ता बैठता है। क्षेत्र के लोग लम्बे समय से राजस्थान सरकार से सीमावर्ती राज्यों के समान कर व्यवस्था करने की मांग कर रहे है जिससे यहां का व्यापार पुन: सुचारू हो सके। वर्तमान में जिले में पंजाब हरियाणा से तस्करी चरम पर है व मोटरसाईकिल से लेकर अन्य वाहन पूरे दिन पंजाब हरियाणा से पैट्रोल डीजल लाकर ग्रामीण क्षेत्र में विक्रय करते सामान्यत: नजर आ जाते है। स्थिति ऐसी है कि राज्य की सीमा से सटे हरियाणा में एक दर्जन के करीब पैट्रोल पंप संचालित हो रहे है जहां की बिक्री पूरे जिले की बिक्री से अधिक बताया जाता है।
प्रतिकिलोमीटर दो पैसे की छूट से निपट सकता है करों का अंतर
पंप संचालक मनोज गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पैट्रोल डीजल में डिपो से दूरी के अनुसार प्रति किलोमीटर दो पैसे की रियायत भी दोनो जिलों की इस समस्या को समाप्त कर सकती है। वर्तमान में पैट्रोल डीजल की सप्लाई करीब पांच सौ किलोमीटर दूरी से हो रही है जिसमें दो पैसे प्रतिकिलोमीटर के अनुसार हनुमानगढ श्रीगंगानगर जिले में आते आते यह अंतर दस रुपए प्रति लीटर का हो जाएगा। इससे राज्य सरकार के राजस्व पर भी बड़ा अंतर नहीं होगा वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यापार भी प्रभावित नहीं होंगे।
पंप संचालक मनोज गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पैट्रोल डीजल में डिपो से दूरी के अनुसार प्रति किलोमीटर दो पैसे की रियायत भी दोनो जिलों की इस समस्या को समाप्त कर सकती है। वर्तमान में पैट्रोल डीजल की सप्लाई करीब पांच सौ किलोमीटर दूरी से हो रही है जिसमें दो पैसे प्रतिकिलोमीटर के अनुसार हनुमानगढ श्रीगंगानगर जिले में आते आते यह अंतर दस रुपए प्रति लीटर का हो जाएगा। इससे राज्य सरकार के राजस्व पर भी बड़ा अंतर नहीं होगा वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यापार भी प्रभावित नहीं होंगे।
पैट्रोल डीजल
राजस्थान 11२.83--- 96.67
पंजाब 96.53----- 86.88
हरियाणा 98.97---- 91.77
राजस्थान 11२.83--- 96.67
पंजाब 96.53----- 86.88
हरियाणा 98.97---- 91.77