scriptपाई समर कैंप: पंजीयन को लेकर उत्साह | pie | Patrika News

पाई समर कैंप: पंजीयन को लेकर उत्साह

locationहनुमानगढ़Published: May 13, 2022 10:42:06 pm

Submitted by:

Manoj

पाई समर कैंप: पंजीयन को लेकर उत्साहहनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल व गुड-डे डिफेंस स्कूल में लगेगा कैम्प20 मई से आरंभ होगा पाई समर कैम्प

पाई समर कैंप: पंजीयन को लेकर उत्साह

पाई समर कैंप: पंजीयन को लेकर उत्साह

हनुमानगढ़. शहर के स्टूडेंट्स और युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है। पाई समर कैम्प के आरंभ होने की तिथि नजदीक आ गई है। पाई समर कैम्प 20 मई से आरंभ होगा। इस बार समर कैम्प नए अंदाज के साथ स्टूडेंट््स की छुट्टियों को खास बनाने वाला साबित होगा।
इस बार सभी उम्र के लोगों के लिए काफी यूजफुल कोर्सेज डिजाइन किए गए हैं, जिसमें जुड़कर प्रतिभागियों की क्रिएटिवटी में निखार आएगा। इस बार बच्चों के लिए शहर के प्रमुख संस्थान पर जाकर कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा। पाई समर कैम्प जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल में लगेगा। अधिकारी जानकारी के लिए राजस्थान पत्रिका प्रतिनिधि पे्रम पूनियां 9887348528 व स्कूल निदेशक भारतेन्दु सैनी 9828218044 व स्कूल प्रिंसीपल रेखा तनेजा से सम्पर्क कर सकते हैं।
खेलों का अलग से होगा आयोजन
इस बार के पाई समर कैम्प की विशेषता है कि खेलों के लिए अलग से आयोजन किया गया है। हनुमानगढ़ में सूरतगढ़ मार्ग पर टोला नाका के पास स्थित गुड-डे डिफेंस स्कूल में खेलों का आयोजन किया जाएगा। गुड-डे डिफेंस स्कूल में लॉंग टेनिस, क्रिकेट, एथेलेटिक्स, शूटपूट, हाई जम्प, थ्रो, जेवलिंग थ्रो, टेबल टेनिस, योगा, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, हॉर्स राइडिंग कॉर्स से संबंधित प्रशिक्षण किया जाएगा।
कई आकर्षक कोर्स
कैम्प में 30 से अधिक कोर्स होंगे। इनमें पर्सनेल्टी डवल्पमेंट, साईबर सिक्योरिटी, पब्लिक स्पीकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट , बेसिक कम्प्यूटर, कूकिंग, एबेकस, ब्यूटी, मेकअप, स्पोकन इंग्लिश, क्लासिकल डांस, हैण्ड राइटिंग, वेस्टन डांस, वॉकल म्यूजिक, गिटार, जुम्बा, वैदिक मैथ, ड्राइंग, स्कैटिंग, म्यूजिक इन्स्टूमेंटल, इत्यादि कोर्स शामिल किए गए हैं। इन कोर्स का प्रशिक्षण हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल में करवाया जाएगा।
फार्म वितरण स्थल
पाई समर कैंप के रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाले हैं। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं। राजस्थान पत्रिका कार्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन, मो. ९८८७३४८५२८, हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर नं. १२, हनुमानगढ़ जंक्शन, मो. ९८२८२१८०४४, गुड-डे डिफेंस स्कूल, सूरतगढ़ रोड़, हनुमानगढ़ जंक्शन, मो. ७४१२०२३३३४, सैनफोर्ट प्री स्कूल, ज्योति कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन, मो. ९६४९७४८०८२, मांडण फोटो स्टेट, कलैक्ट्रेट ऑफिस के सामने, हनुमानगढ़ जंक्शन, मो. ८८७५१५८८९६, जांगिड़ ज्वैलर्स, शनि मंदिर वाली गली, हनुमानगढ़ जंक्शन, मो. ८३८६८६६४८१, गोविन्द सरस बूथ, करणी चौक, हनुमानगढ़ जंक्शन, मो. ९९८२६११७७७, के.जी. पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल, भभूतासिद्ध कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन, मो. ९४६०३१०७४२, किशनलाल ज्वैलर्स, पुराना बाजार, हनुमानगढ़ टाउन, मो. ९२१४३४३०३६
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो