पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण और हरियाली का संदेश
हनुमानगढ़Published: Jul 30, 2023 10:39:55 pm
पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण और हरियाली का संदेश
- भारत विकास परिषद और रोटरी क्लब ने किया पौधरोपण
- राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान में पौधरोपण


पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण और हरियाली का संदेश
हनुमानगढ़. भारत विकास परिषद की हनुमानगढ़ संगम शाखा और रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल के संयुक्त तत्वावाधान में रविवार सुबह पर्यावरण संरक्षण के संकल्प और हरियाली के संदेश के साथ पौधरोपण किया गया। पौधरोपण जंक्शन में सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित रॉयल ड्रीम लैण्ड कालोनी पार्क में किया गया। पौधरोपण राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की हनुमानगढ़ संगम शाखा और रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल के पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा रॉयल ड्रीम लैण्ड कालोनी के नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
‘पेड़ लगाओ, धरती बचाओ...’, ‘जहां है हरियाली, वहां है खुशहाली...’ कुछ ऐसी ही नेक भावनाओं के साथ पौधरोपण किया गया। नीम, बबूल, जामुन, टाली सहित कई प्रजातियों के फलदार, छायादार, औषधीय पौधे पार्क में लगाए गए। इस पर संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि पौधरोपण करने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है। जब तक वो एक वृक्ष का रूप ना ले देखभाल जरूर करें। रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु ने कहा कि रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण के लिए निरन्तर कार्यरत है। वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण संरक्षण की नितान्त आवश्यकता है। पौधरोपण करके ज्यादा से ज्यादा पेड़ बनें, इससे ही पर्यावरण संरक्षण हो सकता है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पारस गर्ग ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह ग्लोबलाइजेशन हो रहा है, ऐसी परिस्थितियों में पर्यावरण की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको सक्रियता दिखानी होगी। भारत विकास परिषद के सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की बात सब करते हैं लेकिन इसके लिए चिंता करनी होगी। सब को सांझे प्रयास करके पौधरोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जरूरत है कि हम पेड़-पौधों को संतान से बढ़ कर पालन पोषण करें।
पौधरोपण कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान को अभिनव बताते हुए सराहना की गई। इस अवसर पर भाविप के पूर्व अध्यक्ष सुशांत डोडा, सदस्य एडवोकेट मनोज गोलछा, शिक्षक अमित गोयल, सुभाष स्वामी, करमजीत शर्मा, गुरप्रीत सिंह, रोटरी क्लब के सचिव अतुल गुम्बर, कोषाध्यक्ष केशव शर्मा, पूर्व सचिव हेमन्त गोयल, सुरेन्द्र सैनी, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष पारस गर्ग व डॉ. इशिक्त जैन सहित कालोनी के निवासी ग्राम पंचायत 2केएनजे के पंच सुनील शर्मा, विजय वर्मा फौजी, विनोद बिस्सु, जगदीश ढाका, राजाराम चाहर, ओमप्रकाश, देवेन्द्र थेपड़ा, साहबराम, बलविन्द्र देवर्थ, सत्येन्द्र भूतना, राजू सुथार, एडवोकेट संदीप, जगदीश शर्मा आदि शामिल हुए।