scriptपृथ्वी दिवस पर जिले भर में 3 हजार लगाए पौधे | Plants planted 3 thousand throughout the district on Earth Day Hanuman | Patrika News

पृथ्वी दिवस पर जिले भर में 3 हजार लगाए पौधे

locationहनुमानगढ़Published: Apr 23, 2019 10:02:10 pm

Submitted by:

Anurag thareja

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

पृथ्वी दिवस पर जिले भर में 3 हजार लगाए पौधे

पृथ्वी दिवस पर जिले भर में 3 हजार लगाए पौधे


पृथ्वी दिवस पर जिले भर में 3 हजार लगाए पौधे
हनुमानगढ़. पृथ्वी दिवस पर सोमवार को जिले भर में तीन हजार से ज्यादा पौधरोपण हुए। जिले की 251 ग्राम पंचायतों में 11-11, तहसील मुख्यालय पर 21-21 और जिला मुख्यालय पर 51 पौधे लगाए गए। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से भी जिले भर में पौधरोपण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जंक्शन स्थित बैबी हैप्पी कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम के दौरान भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, डीएफओ हेतराम मूंड, आयुक्त शैलेंद्र गोदारा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, कॉलेज के निदेशक तरूण विजय थे। भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज के तरसेम सिंह ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय और सद्दाम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्राकला प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योति ने प्रथम, बीएड द्वितीय वर्ष की वैशाली जुनेजा ने द्वितीय और बीएसटीसी तृतीय वर्ष के आत्माराम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने पौधरोपण भी किया।
————————–
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पृथ्वी दिवस पर पोस्टर बनाकर निकाली रैली
प्लस फोटो…
हनुमानगढ़. पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से रैली निकाली गई। खास बात यह थी कि रैली में पोस्टर की कमी दिखने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने खुद पौधरोपण की अपील करते हुए पोस्टर तैयार किए। इस मौके पर आरयूआईडीपी अधिशासी अभियंता अनिल अंबेश, डीएफओ हेतराम मूंड, एडीजे डॉ. सत्यपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
लॉयन्स क्लब ने किया पौधरोपण
हनुमानगढ़. लॉयन्स क्लब भटनेर व वृक्ष मित्र क्लब ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर तिलक सर्किल पर पौधारोपण कर साफ-सफाई की। सर्वप्रथम पौधरोपण अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक असीजा ने किया। इस मौके पर क्लब फाउण्डर दिनेश गुप्ता, क्लब अध्यक्ष लॉयन दिवेश नागपाल, डॉ. एनके सभरवाल, बॉबी खुराना, जयकिशन लवली, नरेश मेहन, सुरेश धमीजा, दिनेश अरोड़ा, एनके सभरवाल, पवन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
अर्थ-डे पर मानव श्रृंखला मनाकर दिया संदेश
हनुमानगढ़. ज्ञानदान ग्लोबल स्कूल में अर्थ-डे पर बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर पृथ्वी की सुरक्षआ का संदेश दिया गया। बच्चों ने पृथ्वी को लगातार नुकसान पहुंचा रहे कारकों पर प्रकाश डालते हुए पृथ्वी की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को बल दिया। इस अवसर पर प्राचार्य एसएम सुलतान, डायरेक्टर कविता मील आदि मौजूद रहे।
किया पौधरोपण
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम ग्रीन दिवस रखी गई। कार्यक्रम का आयोजन जंक्शन अबोहर बाइपास पर स्थित जिला पार्क में किया गया। इसमें बच्चों ने पौधरोपण किया। प्राचार्य एलबी सुब्बा ने स्वच्छ पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सुषमा वर्मा, संगीता शर्मा, संयम, रितु सरीन, पूजा सरीन, नीतू लूणा, तरूण मोदी आदि मौजूद रहे।
*************************
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो