घर-घर औषधि योजना में पांच जुलाई से वितरित करेंगे पौधे
हनुमानगढ़Published: Jun 01, 2021 06:41:09 pm
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. सरकार की बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत वन विभाग की घर-घर औषधि योजना के तहत जिले में प्रत्येक परिवार को आगामी पांच वर्षों मेंं तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध समेत चार प्रकार के औषधिय पौधों के कुल 24 पौधे नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।


घर-घर औषधि योजना में पांच जुलाई से वितरित करेंगे पौधे
घर-घर औषधि योजना में पांच जुलाई से वितरित करेंगे पौधे
-योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
-इस वर्ष वन विभाग की 16 नर्सरियों में कुल 14 लाख 73 हजार 683 पौधे हो रहे तैयार
हनुमानगढ़. सरकार की बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत वन विभाग की घर-घर औषधि योजना के तहत जिले में प्रत्येक परिवार को आगामी पांच वर्षों मेंं तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध समेत चार प्रकार के औषधिय पौधों के कुल 24 पौधे नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। जिले में योजना की क्रियान्विति को लेकर जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसकी पहली बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी पांच जुलाई से औषधिय पौधे का वितरण जिले में शुरू कर दिया जाए। कलक्टर ने वन विभाग के द्वारा उनकी 16 नर्सरियों में तैयार किए जा रहे औषधिय पौधों की स्थिति, वितरण स्थल, वितरण व्यवस्था, योजना का प्रचार प्रसार पर इत्यादि पर चर्चा करने के बाद कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय वैसे भी पौधे लगाने की सख्त जरूरत है। अभी जुलाई का महीना आ रहा है तो वैसे भी हम पार्क इत्यादि में अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को कुछ दे सकते हैं। घर-घर औषधि योजना के सफल क्रियान्वयन में ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि समेत विभिन्न विभागों का सहयोग जरूरी है। उपवन संरक्षक करण सिंह काजला ने योजना के बारे में बताया कि योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक परिवार को आगामी पांच वर्षों में चार औषधिय पौधों के कुल 24 पौधे नि:शुल्क दिए जाने हैं। इस साल जिले के कुल 3 लाख 34 हजार 928 परिवारों ( वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार) में से आधे परिवारों यानि 1 लाख 67 हजार 464 परिवारों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ के दो-दो पौधे यानि कुल 8 पौधे वितरित किए जाने हैं। अगले साल बचे हुए 1 लाख 67 हजार 464 परिवारों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ के दो-दो पौधे यानि कुल 8 पौधे वितरित किए जाएंगे। योजना के तीसरे वर्ष में जिले के सभी परिवारों को 8-8 पौधे दिए जाने हैं। उसके अगले दो सालों में फिर जिले के आधे परिवारों को एक साल और बचे हुए आधे परिवारों को अगले साल 8-8 पौधे दिए जाएंगे। इस साल 5 जुलाई से शुरू होने वाले औषधिय पौधे वितरण के दौरान संबंधित परिवार के मुखिया को जन आधार कार्ड साथ लाना होगा। जन आधार कार्ड नहीं होने पर मुखिया का आधार कार्ड साथ लाना होगा। 5 जुलाई से पौधे वितरण शुरू करके सितंबर तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।