scriptखरना के साथ लिया छठ व्रत का संकल्प, आज शाम अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे पूर्वांचलवासी | Pledge of Chhath Vrat with Kharna, Purvanchalasi will give Asthachal S | Patrika News
हनुमानगढ़

खरना के साथ लिया छठ व्रत का संकल्प, आज शाम अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे पूर्वांचलवासी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. टाउन व जंक्शन के बाजार में छठ की रौनक रही। व्रती महिला व पुरुषों नेे खरना के साथ कठिन छठ व्रत का संकल्प लिया। घरों में पूजन के दौरान खीर का प्रसाद भोग लगाया।
 

हनुमानगढ़Nov 20, 2020 / 10:20 am

Purushottam Jha

खरना के साथ लिया छठ व्रत का संकल्प, आज शाम अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे पूर्वांचलवासी

खरना के साथ लिया छठ व्रत का संकल्प, आज शाम अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे पूर्वांचलवासी

खरना के साथ लिया छठ व्रत का संकल्प, आज शाम अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे पूर्वांचलवासी
हनुमानगढ़. टाउन व जंक्शन के बाजार में छठ की रौनक रही। व्रती महिला व पुरुषों नेे खरना के साथ कठिन छठ व्रत का संकल्प लिया। घरों में पूजन के दौरान खीर का प्रसाद भोग लगाया। अब पूर्वांचलवासी आज यानी शुक्रवार को अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे। इसी तरह शनिवार को उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही छठ महोत्सव का समापन होगा। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण नहरों पर छठ की रौनक नहीं रहेगी। लोग घरों में ही सूर्य देव की आराधना करेंगे। कोरोना काल में छठ महापर्व को घरों में मनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति भी टाउन और जंक्शन में जागरूकता अभियान चला रही है। गुरुवार को समिति के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, समिति के प्रवक्ता प्रदीप पाल, महामंत्री अनिल गुप्ता, उप कमेटी प्रभारी रामजी सिंह, उप महामंत्री दयाशंकर, संगठन मंत्री राधेश्याम गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। छठ महापर्व को घरों में मनाने के लिए समिति का चलाए जा रहे अभियान की जिला कलक्टर ने प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में इस बार छठ पर्व नहरों पर मनाना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पर्व मनाने के लिए स्वस्थ शरीर भी जरूरी है और यह तभी संभव हैं जब हम इस महामारी के दौरान सभी नियमों का पालन करें। मास्क को लगाकर रखें, बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन करें तथा जहां तक संभव हो भीड़ में शामिल न हो। पोस्टर विमोचन के अवसर पर बेलीराम, मुन्ना राय, कमेटी प्रभारी केशवपाल, रामसुरेमन, कमलेश यादव, दलीप कुमार, भरत सोनी, मदन गुप्ता, दिनेश कुमार, नवीन शर्मा, अक्षय सोनी आदि मौजूद थे।

Home / Hanumangarh / खरना के साथ लिया छठ व्रत का संकल्प, आज शाम अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य देंगे पूर्वांचलवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो