scriptपुलिस को देख भागने लगे युवक, दबोच कर ली तलाशी तो नकली नोटों का हुआ खुलासा | Police Arrested Two Youth With Fake Note : 500 Rupee Fake Note | Patrika News

पुलिस को देख भागने लगे युवक, दबोच कर ली तलाशी तो नकली नोटों का हुआ खुलासा

locationहनुमानगढ़Published: Jan 12, 2020 07:16:37 pm

Submitted by:

abdul bari

तलवाड़ा झील पुलिस ने रविवार शाम को पांच सौ के दस नकली नोट सहित दो जनों को गिरफ्तार ( Arrested Two With Fake Note ) किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नकली नोट चलाने के प्रयास में थे। पुलिस ( Hanumangarh Police ) मामले की जांच कर रही है।

टिब्बी/हनुमानगढ़
तलवाड़ा झील पुलिस ने रविवार शाम को पांच सौ के दस नकली नोट सहित दो जनों को गिरफ्तार ( Arrested Two With Fake Note ) किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नकली नोट चलाने के प्रयास में थे। पुलिस ( Hanumangarh Police ) मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला ( Hanumangarh Crime News )

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को तलवाड़ा झील थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल शंकर लाल, भजन लाल, ओमप्रकाश, जगदीश आदि गश्त पर थे। इसी दौरान सैनियों वाली पुलिया के पास पुलिस जीप को देखकर दो युवकों ने भागने का प्रयास किया। जिसके कारण शक के आधार पर पुलिस ने युवकों को पकड़ा तथा उनकी तलाशी ली तो दोनों के कब्जा से पांच सौ के दस नकली नोट (पांच हजार रूपए) बरामद हुए। इस पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा बाद में पूछताछ की। आरोपियों की पहचान राजू पुत्र दलीप व कुलदीप पुत्र कोर सिंह रायसिख निवासी तलवाड़ा झील के तौर पर हुई। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ पर उन्होंने गांव के संदीप पुत्र राजेन्द्र मेघवाल से नकली नोट लाने की जानकारी दी है। पुलिस सोमवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमाण्ड लेगी तथा नकली नोटों की खरीद फरोख्त के बारे में जानकारी हासिल करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो