scriptगलत बिल्टी दिखाकर गोवंश तस्करी का मामला आया सामने | police hanumanagrh | Patrika News

गलत बिल्टी दिखाकर गोवंश तस्करी का मामला आया सामने

locationहनुमानगढ़Published: Mar 13, 2019 08:41:04 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

crime

गलत बिल्टी दिखाकर गोवंश तस्करी का मामला आया सामने


-चावल से लदे ट्रक में गोवंश देखकर हैरान रह गए अफसर
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर गलत बिल्टी दिखाकर पशु तस्करी करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस और परिवहन विभाग की टीम अभी मामले की पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के परिवहन विभाग की टीम ने एक तिरपाल से ढके एक ट्रक को रोककर पूछताछ की। इसमें वाहन चालक ने चावल होने की बिल्टी अधिकारियों को बताई। लेकिन मौके पर मौजूद परिवहन विभाग की टीम को वाहन संदिग्ध लगने पर जब गहनता से पूछताछ की गई तो मामला हैरान करने वाला सामने आया। जिस वाहन में चालक चावल की बोरियां लदी होने की बात कह रहा था, उसमें गोवंश निकले। इस पर परिवहन विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में गोवंश को गोशाला भिजवा दिया गया। बताया जा रहा है कि गोवंश को यूपी के बूचडख़ाने ले जाने की तैयारी थी। सच्चाई सामने आई तो चालक व खलासी वाहन छोड़ इधर-उधर हो गए। यही भी बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने जिस ट्रक को सीज किया उसका चैसिस नंबर भी फर्जी है तथा प्लेट पर लिखे नंबर भी फर्जी हैं। उप निरीक्षक सतवीर ने पशु क्रूरता के तहत कारवाई करने के लिए जंक्शन थाने में परिवाद प्रस्तुत किया। साथ ही कुल १४ गोवंश को गोशाला में भिजवा दिया। इससे पहले परिवहन कार्यालय में गार्ड व वहां पहले से मौजूद ट्रकों के चालकों में विवाद होने की सूचना भी है। जानकारी के अनुसार जिला परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर सतवीर ने बुधवार तड़के बाइपास मार्ग पर ट्रक नंबर पीबी 10 बीई 9169 को टैक्स के अभाव में सीज कर दिया। ट्रक चालक व खलासी ने उस समय विभाग के अधिकारी को चावल की बिल्टी दिखाते हुए ट्रक में चावल होने की जानकारी दी। ट्रक को तिरपाल से ढका हुआ था। सीज करने के बाद ट्रक को परिवहन विभाग के अबोहर मार्ग स्थित कार्यालय की पार्किंग में खड़ा कर दिया गया। इस घटना को लेकर कुछ देर तक विवाद की स्थिति भी बनी रही। असलियत का पता तो जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो