scriptइमीग्रेशन एजेंसी में मिले पासपोर्ट की पड़ताल में जुटी पुलिस | Police in investigating passports found in immigration agency | Patrika News

इमीग्रेशन एजेंसी में मिले पासपोर्ट की पड़ताल में जुटी पुलिस

locationहनुमानगढ़Published: May 07, 2019 12:20:13 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh se ajency ke bhagne ka mamla

इमीग्रेशन एजेंसी में मिले पासपोर्ट की पड़ताल में जुटी पुलिस

इमीग्रेशन एजेंसी में मिले पासपोर्ट की पड़ताल में जुटी पुलिस
– पुलिस ने जंक्शन में टाउन रोड स्थित दफ्तर से जब्त किए थे 32 पासपोर्ट
हनुमानगढ़. जंक्शन में आशीष सिनेमा के सामने एसबीआई बैंक के पास स्थित पारीक प्लाजा की ऊपर की मंजिल पर चल रहे विदेश भेजने वाली एजेंसी की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। वहां से जंक्शन पुलिस ने रविवार को 32 पासपोर्ट जब्त किए थे। यद्यपि लोकसभा चुनाव के चलते अभी इस मामले की जांच रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। चुनाव ड्यूटी से फारिग होने के बाद पुलिस इसकी तेजी से पड़ताल में जुटेगी। अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। अगर पुलिस जांच में पासपोर्ट फर्जी पाए जाते हैं या फिर पासपोर्ट का मालिक ठगी आदि की शिकायत करेगा तो उसके आधार पर जांच होगी। गौरतलब है कि जंक्शन में टाउन रोड स्थित आनंद प्लाजा के पास स्थित पारीक प्लाजा में चल रहे गाइड राइट इमीग्रेशन नाम से विदेश भेजने की एजेंसी पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर रविवार को छापा मारा। भवन मालिक बनवारीलाल पारीक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बैंक कार्यालय के ऊपर का भवन किराए पर दे रखा था। अचानक किराएदार भवन खाली कर बिना सूचना के कहीं चले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच भवन का मुआयना किया तो वहां पासपोर्ट बिखरे हुए मिले। पुलिस ने कुल 32 पासपोर्ट वहां से जब्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो