scriptस्कूल-कॉलेजों के पास महिला पुलिस की स्कूटी गश्त | Police patrol of women police near schools and colleges | Patrika News

स्कूल-कॉलेजों के पास महिला पुलिस की स्कूटी गश्त

locationहनुमानगढ़Published: Apr 04, 2019 12:22:26 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh mein khaas mahila police ka gasti dal

स्कूल-कॉलेजों के पास महिला पुलिस की स्कूटी गश्त

स्कूल-कॉलेजों के पास महिला पुलिस की स्कूटी गश्त
– शहर में गश्त कर रहा पुलिस की महिला यूनिट के चार दल
– छेड़छाड़ सहित अन्य महिला अपराधों पर लगाम की कवायद
हनुमानगढ़. शहर में महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा बढ़ाने, छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाकर शोहदों पर लगाम कसने के लिए अब पुलिस की महिला टीम स्कूटी पर गश्त करेगी। इसके लिए चार दलों का गठन किया गया है। इनमें से तीन दल स्कूटी पर पेट्रोलिंग करेंगे। जबकि एक दल मोटर साइकिल पर गश्त करेगा। सुबह से लेकर शाम तक भीड़-भाड़ वाले इलाकों, महिला कॉलेज, विद्यालय आदि के आसपास यह दल पेट्रोलिंग करेंगे। इनको दोपहिया वाहनों के साथ मोबाइल हैंडसेट सहित अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी चंद्रेश गुप्ता व डीएसपी अंतरसिंह श्योराण ने इन चारों दलों को रवाना किया। यह दल दो पारियों में प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यरत रहेंगे। इनमें से दो दल पुलिस थाना जंक्शन व 2 दल टाउन थाना क्षेत्र में महिला विद्यालय, महाविद्यालय, मुख्य बाजारों आदि में तैनात रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो