पीटकर युवक की हत्या करने के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी लखूवाली में दबिश
हनुमानगढ़Published: Nov 02, 2023 11:28:08 am
पैसों के लेन-देन के विवाद में युवक की लाठियों व धारदार हथियारों से पीटकर हत्या करने के मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। टाउन थाना पुलिस की टीम ने बुधवार रात एवं गुरुवार सुबह गांव लखूवाली व आसपास के इलाके में आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों में दबिश दी।


पीटकर युवक की हत्या करने के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी लखूवाली में दबिश
पीटकर युवक की हत्या करने के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी लखूवाली में दबिश
- युवक का अपहरण कर धारदार हथियारों व लाठियों से पीट करने का मामला
- चार जनों पर हत्या के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज, अब तक आरोपी पकड़ से दूर
हनुमानगढ़. पैसों के लेन-देन के विवाद में युवक की लाठियों व धारदार हथियारों से पीटकर हत्या करने के मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। टाउन थाना पुलिस की टीम ने बुधवार रात एवं गुरुवार सुबह गांव लखूवाली व आसपास के इलाके में आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों में दबिश दी। हालांकि अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। टाउन थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि गांव लखूवाली से मंगलवार रात को युवक का अपहरण कर उसकी लाठियों व धारदार हथियारों से पीटकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में चार जनों के खिलाफ टाउन थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। उसने इलाज के दौरान बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वारदात की वजह पैसों के लेन-देन का विवाद बताया गया। टाउन थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती गुलाम हुसैन (22) पुत्र रजाक निवासी वार्ड 2, गांव लखूवाली ने मंगलवार रात्रि को पर्चा ब्यान में बताया कि वह मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे मस्जिद में नमाज अदा कर बाहर निकला। तभी यारू, मोहम्मद अहमद उर्फ लाला, राजू, सतार खां पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी वार्ड 2, गांव लखूवाली हाथों में गण्डासी व कुल्हाड़ी लेकर आए व उसे पकड़ कर अब्दुल सतार के घर ले गए। जान से मारने के लिए कुल्हाड़ी व लाठी से वार कर गंभीर चोटें मारी। गांव के दासू पुत्र सुभान मोहम्मद, रानी पत्नी लियाकत अली, जुम्मे खां पुत्र बरकत अली, मुनाफ आदि ने वहां आकर उसे छुड़वाया। गुलाम हुसैन ने पर्चा बयान में बताया कि वह करीब तीन साल पहले यारू के साथ भैंसों का व्यापार करता था। उसे यारू वगैरा से रुपए लेने थे। लेकिन वे उसके रुपए नहीं दे रहे थे। इसी बात को लेकर ये लोग पहले से उसके साथ रंजिश रख रहे थे। रुपए दबाने के लिए यारू वगैरा ने जान से मारने के लिए चोटें पहुंचाई। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर प्रकरण में हत्या के आरोप संबंधी धारा 302 जोड़ी गई।
थाना व डीएसटी स्तर पर टीम गठित
पुलिस के अनुसार मारपीट का जो मूल कारण सामने आया है उसके अनुसार पहले आरोपी यारू व मृतक गुलाम हुसैन ने चारा बेचने व भैंसों का व्यापार किया था। तब पैसों को लेकर इनमें अनबन हो गई। उसी बात को लेकर लम्बे समय से झगड़ा-फसाद दोनों पक्षों में चल रहा था। पुलिस की ओर से पूर्व में इन्हें पाबंद भी कराया गया था। उसी बात को लेकर मंगलवार शाम को यह घटनाक्रम हुआ। आरोपियों को दस्तयाब करने के लिए पुलिस की ओर से थाना और डीएसटी के स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।