यात्रा के बहाने टिकट की जुगाड़ में लगे 'नेताजी'
हनुमानगढ़Published: Dec 04, 2022 10:26:50 pm
यात्रा के बहाने टिकट की जुगाड़ में लगे 'नेताजी'
भाजपा की जनाक्रोश यात्रा और कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा


यात्रा के बहाने टिकट की जुगाड़ में लगे 'नेताजी'
हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं द्वारा यकायक जन कल्याणकारी कार्यो में लोगों का हाथ बंटवाने का कार्य किया जा रहा है। विधानसभा चुनावों से पूर्व जहां कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के रविवार को राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी जता रहे अधिकतर नेता यात्रा में शामिल होकर आलाकमान सहित अन्य उच्च पदस्थ नेताओं से नज़दीकियां बैठाने की जुगत लगा रहे हैं।
वहीं बीते चार साल तक शांत रहे भाजपा के नेताओं द्वारा हाल ही में प्रदेश भर में प्रारंभ की गई जनाक्रोश यात्रा में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही है। बीते शनिवार को जिला मुख्यालय से जनाक्रोश यात्रा रथ को रवाना करने के लिए अलग अलग विधानसभाओं के दावेदारों द्वारा मौके पर पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई गई। रविवार को भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करते ही पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता भी राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल होकर गांधी परिवार सहित अन्य बड़े नेताओं से नज़दीकियां बनाने का प्रयास करने के होड़ में लग गए। रविवार को विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल अपने समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पीलीबंगा से झालावाड़ के लिए रवाना हुए हैं। इसी तरह से चुनावों की तैयारी में जुटी जिला परिषद सदस्य कमला अठवाल सहित अन्य टिकट के दावेदार नेता भी पदयात्रा में शामिल होने के बहाने टिकट के जुगाड़ को लेकर उतावले हो रहे है। गोठवाल के साथ किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओम भादू, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के एनएसयूआई के नेता विश्वास सांगवान व मोहित बिश्नोई भी झालावाड़ के लिए रवाना हुए।(पसं.)
यात्रा को लेकर बैठक
भादरा. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के रविवार को राज्य के जिला झालावाड़ के ग्राम चऊली में प्रवेश करने पर भादरा विधानसभा के स्थानीय कांग्रेस जनों में उत्साह एवं खुशी का संचार हुआ। स्थानीय नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के लिए हुई। राहुल गांधी राजस्थान में 17 दिनों में करीब 520 किलोमीटर यात्रा करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भादरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उत्साह के साथ शामिल होंगे। बैठक में शब्बीर हुसैन खान, दयानन्द बेरवाल, विक्रम सिंह राठौड़, शेर सिंह गोस्वामी, महमूद भाटी, गोविन्द चायल, विनोद शर्मा, भंवर खान कायमखानी आदि ने भाग लिया।