scriptVideo : ‘बुद्धिजीवी सक्रिय होंगे तभी राजनीति होगी स्वच्छ..’ | politics will be clean only if deserving candidates enter to it | Patrika News

Video : ‘बुद्धिजीवी सक्रिय होंगे तभी राजनीति होगी स्वच्छ..’

locationहनुमानगढ़Published: May 10, 2018 07:35:45 pm

Submitted by:

vikas meel

– राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स अभियान तहत संगरिया बार संघ संगोष्ठी

changemaker meeting

changemaker meeting

संगरिया.
वर्तमान की राजनीति अस्वच्छ हो गई है। बुद्धिजीवी सक्रिय होकर कार्य करेंगे तभी साफ सुधरी छवि के लोग राजनीति में आगे आएंगे। ये बात पत्रिका चेंजमेकर्स अभियान तहत गुरुवार को बार संघ सभागार में अध्यक्ष छोटूराम बिश्रोई ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने वोट की राजनीति से परे देश को बदलने के लिए निडर फौलादी अगुवा की जरुरत बताई। कहा कि 198 देशों में से भारत के अलावा कहीं आरक्षण नहीं है। जो देश की तरक्की में बाधक है। पैसे व शराब के बल पर चुनाव जीतना स्वच्छ राजनीति में कलंक है। जातिवाद को राजनीति से दूर रहना होगा।


पत्रिका स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन सेठी ने पत्रिका चेंजमेकर्स व स्वच्छ राजनीति मिशन पर प्रकाश डालते हुए मौलिक विचारधारा के लोगों को आगे आने व भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने का आह्वान किया। उन्होंने अधिवक्ताओं की कथनी व करनी में फर्क को सोचनीय बताते हुए कहा कि अधिवक्ता वर्ग सही ढंग से अपनी भूमिका निर्वाह करें। स्वच्छ राजनीति के लिए छात्र स्तर पर राजनीति बंद करने की जरुरत जताई। कहा कि पूंजीपतियों व गुड़ातत्व का राजनीति में बोलबाला है। इससे देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है।


बार संघ पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल कंदोई ने पत्रिका के ‘सामाजिक सरोकार’, जब तक ‘काला- तब तक ताला’ के जरिए सरकार का विरोध व अब ‘पत्रिका चेंजमेकर अभियान’ की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रदेश को लाभ मिलेगा। लोगों में जागरुकता आएगी। कंदोई ने लोगों की समस्याओं के निराकरण को जरुरी बताया। एडवोकेट प्रिंस मिड्ढा ने सोशल मीडिया के साथ वालियंटर्स की मजबूती को राजनीति के लिए महत्वपूर्ण बताया। अनुसूचित युवजन समाज प्रदेश सचिव जितेंद्र लोहरा ने ओछी राजनीति व क्रिमिनल लोगों को को दरकिनार करते हुए बेदाग छवि को आगे आकर विधानसभा व लोकसभा में स्वच्छ छवि वाले नेताओं को चुनकर भेजें, ताकि आमजन के काम आसानी से हो सके।


एडवोकेट प्रमोद डेलू ने मंच संचालन कर दलगत राजनीति से हटकर सामाजिक क्षेत्र के लोगों को चेंजमेकर के रुप में जुडऩे तथा अधिवक्ताओं व युवाओं को आगे बढ़कर लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। बार संघ पूर्व अध्यक्ष गुरलालसिंह मान ने विधानसभा व लोकसभा में साफ छवि वाले तथा स्नातक उतीर्ण करने वालों को चुनकर भेजने की बात कही। पूर्व सरपंच हरमीत बलजोत ने कहा कि देश को पुन: सोने की चिडिय़ा बनाने के लिए अच्छे लोगों को राजनीति में आना होगा। शपथ के अनुरुप नेता खरा उतरे तो देश मेंं शांति भाईचारा बढ़ेगा।


पूर्व बार संघ अध्यक्ष संजय साहेवाल, मनीराम सहू, इंद्रपाल बेनीवाल व बद्रीनारायण, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सूच, हरविंद्र गर्ग, अनिल शर्मा, रविंद्र भोबिया, महेंद्र भादू, सुभाष सैन, कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनिल भोबिया, योगेंद्र मूंड, प्रेम भारद्वाज, सुभाष कासनियां, सरजोधन खोसा, प्रहलाद खीचड़, जितेंद्र शर्मा, देवेंद्रसिंह आदि अधिवक्ताओं व पार्षद गगन मिड्ढा ने आमजन के हक में पत्रिका की लड़ाई को सराहा। वर्तमान की दूषित राजनीति को साफ करने के लिए एकजुट हो कार्य करने की जरूरत बताई। उन्होंने स्वच्छ राजनीति की शुरूआत अपने घर से ही करने की बात पर जोर देते हुए अधिवक्ताओं को सक्रियता से अभियान में भाग लेने की जरुरत बताई। उन्होंने मीडिया से भी अपने निजी हितों से दूर रहने, बेहूदा व अर्नगल छवि खराब करने वाले भ्रामक विज्ञापनों को छोडऩे, स्वच्छ पत्रकारिता से सही बात जनता के समक्ष रखने को कहा। पत्रिका संवाददाता योगेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में सबने मुहिम में सक्रिय भूमिका अदा करने का प्रण लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो