scriptपंचायत चुनाव का बजा बिगुल, जनवरी-फरवरी में चुनाव संभावित | Polling of panchayat elections, election potential in January-Februar | Patrika News

पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, जनवरी-फरवरी में चुनाव संभावित

locationहनुमानगढ़Published: Jul 12, 2019 07:13:55 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, जनवरी-फरवरी में चुनाव संभावित
-तय समय से अधिक एक ही जगह पर पदस्थापित अफसरों को इधर-उधर करने का निर्देश
हनुमानगढ़. अब सरकारी तंत्र फिर चुनावी मोड में जाने की तैयारी में है। पूरे देश में सबसे पहले पंचायतीराज को लागू करने वाले हमारे प्रदेश में फरवरी के अंत में पंचायीराज के चुनाव करवाने की कवायद तेज कर दी गई है। चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे सरकारी तंत्र को सतर्क कर दिया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को विस्तृत कार्य योजना भेजकर चुनावी तैयारी में जुट जाने को लेकर निर्देशित किया गया है। राज्य में जनवरी-फरवरी २०२० में चुनाव करवाने की तैयारी है। इसके तहत जिला स्तर पर जल्द ही मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देने सहित अन्य कार्यों को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी जाएगी। निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तय समय से अधिक एक ही जिले में पदस्थापित अफसरों को इधर-उधर करने को लेकर भी राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान ने हाल ही में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अगवत करवाया है। निर्वाचन आयोग ने १५ फरवरी २०२० को कट ऑफ डेट मानते हुए गत चार वर्षों में संबंधित जिलों में पदस्थापित अफसरों को इधर-उधर करने को लेकर निर्देशित किया है। जिससे निर्भिक और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो सके। राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला निर्वाचन शाखा ने जिले की सभी २५१ ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज के चुनाव संपन्न करवाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में संबंधित उपखंड अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा रहा है। उपखंड स्तर पर मतदाता सूचियों के प्रकाशन तथा निर्वाचन टीम को प्रशिक्षण देने का काम पूर्ण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो