scriptकिसान महापंचायत की तैयारी तेज, इस तारीख को होगा आयोजन | Preparation of Kisan Maha Panchayat fast, will be held on this date | Patrika News

किसान महापंचायत की तैयारी तेज, इस तारीख को होगा आयोजन

locationहनुमानगढ़Published: Oct 06, 2018 05:50:54 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

Preparation of Kisan Maha Panchayat fast, will be held on this date

संगरिया/हनुमानगढ़. नरमा, मूंग, मूंगफली, बाजरा की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करवाने सहित किसानों की कई अन्य मांगों को लेकर 11 अक्टूबर को नई धान मंडी शैड के नीचे होने वाली किसान महापंचायत उपरांत एसडीएम कार्यालय घेराव को लेकर शनिवार को गांव भांखरावाली, संतपुरा, दीनगढ़, भगतपुरा व ढ़ाबां गांवों में जनसंपर्क किया। तेज होते जनसंपर्क में किसान संघर्ष समिति के विक्रमसिंह कलहरी ने कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा तो कर दी लेकिन रेट नहीं। किसान औने-पौने दामों पर बाजार में फसल बेचने को मजबूर है। मूंग का समर्थन मूल्य 6975 व नरमा का 5350 रुपए तय करके खरीद भी करनी चाहिए। 3 तारीख से मूंग पंजीकरण चालू है लेकिन पटवारियों की हड़ताल के चलते गिरदावरी को लेकर किसान यहां-वहां भटक रहा है। बिना गिरदावरी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष चरणजीतसिंह शेरगढ़ ने किसानों को एकजुट होने की आवश्यकता जताई। बोले किसान बंटा हुआ है जिसका फायदा सरकार उठा रही है, यदि एकजुट होंगे तो तभी सरकार उनकी बात मानेगी। आरोप लगाया कि डिग्गी निर्माण को लेकर 2000 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया पर १२०० किसान अभी तक बाकी हैं। उन्हें बजट मिला तो ही डिग्गी निर्माण कर सकेंगे। 2015 का फसल बीमा क्लेम पटवारियों की हड़ताल के चलते किसानों को नहीं मिल पाया। जनसंपर्क के दौरान रमन सिद्धू, केवल सिंह, भजनलाल बेनीवाल, कश्मीरसिंह, बद्री प्रसाद कस्वां, सरदूलसिंह झोरड़, श्योपत राम उपसरपंच आदि शामिल रहे। उन्होंने किसानों से ११ अक्टूबर को पहुंचने का आह्वान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो