अनाधिकृत वाहन और ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही पर लगे रोक
- ट्रक यूनियन के सदस्यों ने उठाई मांग
हनुमानगढ़. अनाधिकृत वाहन और ओवरलोडिंग रोकने की मांग को लेकर जंक्शन की ट्रक यूनियन ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ टाउन, जंक्शन धान मंडियों में गेहूं, चना, जौ, सरसों की आवक है। गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम सहित अन्य एजेंसियों की ओर से की जाती है। उस गेहूं के परिवहन का कार्य ट्रक यूनियन की ओर से निर्धारित सरकारी मापदंडों के अनुसार किया जाता था। चूंकि गेहूं के सरकारी मूल्य की तुलना में बाजार भाव ज्यादा है। इसलिए सरकारी एजेंसियों को माल नहीं मिल रहा है तो इस बार निजी एजेंसियां खरीद कर रही हैं। ये एजेंसी उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर ट्रैक्टर से माल की ढुलाई करवा रहे हैं। इसके अलावा जो कैंटर 75 क्विंटल पास है। उसमें 150 क्विंटल माल भरा जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली 25 क्विंटल पास है। उसमें 75 क्विंटल माल भरा जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि ऐसे अवैध वाहनों और ओवर लोडिंग की रोकथाम की जाए। अन्यथा ट्रक यूनियन अपने स्तर पर इन अवैध वाहनों और ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए आन्दोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर जुगल राठी अध्यक्ष, लीलाधर शर्मा अध्यक्ष, रघुवीर गोदारा अध्यक्ष, उपसभापति अनिल खीचड़ आदि मौजूद रहे।