घूस लेने के आरोपी डेयरी एमडी के घर से मिले करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी के दस्तावेज
हनुमानगढ़. रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए गंगमूल डेयरी एमडी के घर से एसीबी हनुमानगढ़ ने करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं। साथ ही लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी मिले हैं।
हनुमानगढ़
Published: June 12, 2022 10:41:46 am
घूस लेने के आरोपी डेयरी एमडी के घर से मिले करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी के दस्तावेज
- एसीबी ने 15 प्रोपर्टी के दस्तावेज किए जब्त, कीमत करोड़ों में संभावित
- 78 लाख 91 हजार रुपए के नगर परिषद से खरीदे गए भूखंडों की मिली रसीदें
हनुमानगढ़. बिना टैंडर वाहन चलाए रखने के एवज में पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए गंगमूल डेयरी एमडी के घर से एसीबी हनुमानगढ़ ने करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं। एक दर्जन से अधिक प्रोपर्टी दस्तावेजों के अलावा 78 लाख 91 हजार रुपए के नगर परिषद से खरीदे गए भूखंडों की रसीदें भी आरोपी एमडी के घर से जब्त की गई हैं। साथ ही लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी मिले हैं।
हनुमानगढ़ एसीबी के एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी एमडी पीके गोयल के सिविल लाइन स्थित मकान पर शुक्रवार को देर शाम तक सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 15 प्रोपर्टी के दस्तावेज मिले। नगर परिषद से खरीदे गए 78 लाख 91 हजार रुपए के भूखंडों की रसीदें मिली। सात लाख 60 हजार रुपए की एफडी तथा 24 बीमा पॉलिसी के दस्तावेज आरोपी के घर से जब्त किए गए। इसके अलावा 304 ग्राम सोना तथा 453 ग्राम चांदी मिली है जिनके जेवरात वगैरह बने हुए हैं। आरोपी के घर से मिले प्रोपर्टी दस्तावेज की जांच-पड़ताल कर सत्यापन आदि की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले एसीबी ने आरोपी के घर से शुक्रवार को तीन लाख 67 हजार रुपए की नकदी जब्त की थी।
क्या है मामला
एसीबी मुख्यालय को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने दूध सप्लाई के लिए श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ में वाहन लगा रखे हैं। उसके दो वाहनों को बिना टैंडर चलाए रखने तथा टैंडर अवधि बढ़ाने की एवज में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ एमडी पवन कुमार गोयल 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसके लिए लगातार परेशान कर रहा है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई ने शिकायत का सत्यापन कराया। शिकायत सही पाए जाने के बाद शुक्रवार को डीएसपी जाकिर अख्तर के नेतृत्व में सीआई सुरेश चंद एवं उनकी टीम ने डेयरी एमडी पीके गोयल पुत्र रामजीलाल निवासी मकान संख्या आई ब्लॉक 359, न्यू सिविल लाइन, हनुमानगढ़ जंक्शन को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने ट्रैप के बाद आरोपी के सिविल लाइन स्थित घर पर सर्च अभियान चलाया।

घूस लेने के आरोपी डेयरी एमडी के घर से मिले करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी के दस्तावेज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
