scriptसीकर में छात्राओं से कथित अभद्र व्यवहार व लाठीचार्ज का विरोध | Protest against alleged indecent behavior and lathicharge of female st | Patrika News

सीकर में छात्राओं से कथित अभद्र व्यवहार व लाठीचार्ज का विरोध

locationहनुमानगढ़Published: Sep 16, 2019 10:47:20 pm

Submitted by:

Anurag thareja

सीकर में छात्राओं से कथित अभद्र व्यवहार व लाठीचार्ज का विरोधलाठीचार्ज के विरोध में लहराए काले झंडे, पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग
हनुमानगढ़. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के कार्यकर्ताओं ने सीकर की छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार व लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जंक्शन स्थित शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक काले झंडों के साथ रैली निकाली।

सीकर में छात्राओं से कथित अभद्र व्यवहार व लाठीचार्ज का विरोध

सीकर में छात्राओं से कथित अभद्र व्यवहार व लाठीचार्ज का विरोध

सीकर में छात्राओं से कथित अभद्र व्यवहार व लाठीचार्ज का विरोध
लाठीचार्ज के विरोध में लहराए काले झंडे, पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग

हनुमानगढ़. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के कार्यकर्ताओं ने सीकर की छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार व लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जंक्शन स्थित शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक काले झंडों के साथ रैली निकाली।
जिला सचिव रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि 28 अगस्त को सीकर में हमारी बेटियों के साथ पुलिस बुरा व्यवहार करती है, लाठी चार्ज करती है लेकिन इतने दिन गुजरने के बाद भी आज तक राजस्थान सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। माकपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जबतक राज्य सरकार सीकर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। तब तक पूरे प्रदेश में माकपा विभिन्न स्तर पर विरोध जताएगी। इस मौके पर आत्मा सिंह, बहादुर सिंह चौहान, बसंत सिंह, मेजर सिंह, हरजी वर्मा, इकबाल खान, वारिस अली आदि मौजूद रहे।
कार्रवाई की मांग
संगरिया. माकपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर बाजार से आक्रोश रैली निकाली। वे सीकर में 28 अगस्त को छात्राओं पर लाठीचार्ज व उनके कार्यालय पर हमले की निंदा कर रहे थे। उन्होंने सरकार से दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग उठाई। शिव भगवान बिश्नोई के नेतृत्व में निकली रैली में काले झंडे लेकर सीकर एसपी के खिलाफ नारेबाजी की गई।
उपखंड कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया। इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर रणवीर कड़वासरा, भूपेंद्र धारीवाल, सत्यपाल विश्नोई, बलदेव सिंह, लक्ष्मण, नौजवान सभा के रवि शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल स्वामी, सौरभ, सुभाष, निर्मल, अंकित गोदारा, सुनील पाठ , उदय पाल, अभिषेक, संजय ग्रोवर व अनेक कार्यकत्र्ता शामिल थे।
टिब्बी. छात्रसंघ चुनाव के दौरान सीकर में छात्राओं पर पुलिस लाठी चार्ज के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर माकपा कार्यकत्र्ताओं ने सोमवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई तथा ऐसा नही होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर डीवाईएफआई के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी, माकपा के सुरेन्द्र सोनी, मनीष अरोड़ा, हाकम खां, संदीप बाजीगर, राजाराम मेहरडा, गुलाब सिंह, लीला सिंह सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो