scriptनामांकन शून्य होने के कारण संस्कृत की जगह पंजाबी विषय मंजूर | Punjabi subject approved instead of Sanskrit due to zero enrollment | Patrika News

नामांकन शून्य होने के कारण संस्कृत की जगह पंजाबी विषय मंजूर

locationहनुमानगढ़Published: Jan 17, 2020 12:29:04 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. पंजाबी भाषा पढऩे के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले के 43 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत विषय की जगह पंजाबी विषय को मंजूरी दी है।

नामांकन शून्य होने के कारण संस्कृत की जगह पंजाबी विषय मंजूर

नामांकन शून्य होने के कारण संस्कृत की जगह पंजाबी विषय मंजूर

नामांकन शून्य होने के कारण संस्कृत की जगह पंजाबी विषय मंजूर
– हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के 43 स्कूलों में संस्कृत की जगह पंजाबी स्वीकृत
– तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत के स्थान पर अब पढ़ाई जाएगी पंजाबी भाषा
– संस्कृत का नामांकन शून्य होने तथा पंजाबी की मांग के चलते किया निर्णय
हनुमानगढ़. पंजाबी भाषा पढऩे के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले के 43 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत विषय की जगह पंजाबी विषय को मंजूरी दी है। जबकि बीकानेर जिले के एक विद्यालय में पंजाबी विषय स्वीकृत किया गया है। इन विद्यालयों में चालू शिक्षा सत्र में पंजाबी विषय के विद्यार्थी ही नामांकित हैं। मगर वहां संस्कृत विषय स्वीकृत कर दिया गया था। अब इसमें सुधार कर पंजाबी विषय मंजूर कर दिया गया है। इन विद्यालयों की कक्षा नौ एवं दस में पंजाबी विषय का अध्ययन कराया जा सकेगा। इसके लिए वरिष्ठ अध्यापक पंजाबी का पद स्वीकृत किया गया है। मतलब सभी 44 स्कूलों में 44 वरिष्ठ अध्यापक के पद मंजूर हुए हैं। इन विद्यालयों में चालू शिक्षा सत्र में संस्कृत विषय मंजूर था। मगर नामांकन शून्य था। वहीं पंजाबी विषय को मंजूर करने की मांग निरंतर उठ रही थी। इसी के चलते निदेशालय ने यह निर्णय किया है। हनुमानगढ़ के 12 तथा श्रीगंगानगर जिले के 31 रामावि व राउमावि में पंजाबी विषय मंजूर हुआ है।
हनुमानगढ़ के 12 स्कूल
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार हनुमानगढ़ जिले के राबाउमावि जाखड़ांवाली, रामावि चक 2 टीकेडब्ल्यू, राउमावि कान्हेवाला, राउमावि सिंहपुरा, राउमावि लोंगवाला, रामावि 35 एलएलडब्ल्यू, राउमावि भगतपुरा, राउमावि चक हीरसिंहवाला, राउमावि इंद्रगढ़, राउमावि मोरजंड सिखान, जीएसएसएस संतपुरा व राउमावि बशीर में पंजाबी विषय मंजूर किया गया है।
श्रीगंगानगर के 31 विद्यालय
घड़साना के राउमावि 12 केएनडी, 13 एमडी, 22 आरजेडी व रामावि 8 आरजेएम में पंजाबी मंजूर हुआ है। करणपुर के रामावि 4 एफएफए व रामावि 62 एफ तथा पदमपुर के राउमावि 6 सीसी, 8 ईईए, 36 बीबी, 4 जेजे, रामावि 2 बीबीए, राउमावि 29 बीबी, राउमावि 37 जीजी, राबामावि सावंतसर व राउमावि सावंतसर शामिल है। इसी तरह रायसिंहनगर के राउमावि 3 एमके, रामावि बारूवाला, रामावि 6 एलसी व राउमावि 3 एफएफबी तथा सादुलशहर के राउमावि 15 एसपीएम व राउमावि किलांवाली में पंजाबी विषय स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा श्रीगंगानगर तहसील के रामावि 13 जी छोटी, रामावि अकांवाली, राउमावि 20 जीजी, राउमावि 27 जीजी, राउमावि 7 एलएल, राउमावि कोठा, राउमावि साहिबसिंहवाला व राउमावि ततारसर तथा विजयनगर के राउमावि 42 जीबी व राउमावि 48 जीबीए में भी विद्यार्थी पंजाबी विषय पढ़ सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो