scriptराजस्थान चुनाव 2018: यहां PM Modi से पहले गरजेंगें Rahul Gandhi, बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का पहुंचना हुआ शुरू | Rahul Gandhi Visit in Hanumangarh for Rajasthan Election 2018 | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान चुनाव 2018: यहां PM Modi से पहले गरजेंगें Rahul Gandhi, बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का पहुंचना हुआ शुरू

Rajasthan Election 2018

हनुमानगढ़Nov 30, 2018 / 03:22 pm

dinesh

Rajasthan congress
हनुमानगढ़। जिले में चुनाव (Rajasthan Election 2018) प्रचार चरम पर पहुंच गया है। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जहां प्रधानमंत्री Narnedra Modi चार दिसम्बर को हनुमानगढ़ आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi एक दिसम्बर शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे हनुमानगढ़ आएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार हनुमानगढ़ आ रहे हैं। उनके यहां जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है।
Rahul Gandhi के कार्यक्रम को लेकर जिला कलक्ट्रेट के सामने विशाल स्टेज बनाया जा रहा है। सिविल लाइंस में ताराचंद वाटिका के पास हैलीपैड बनाया जा रहा है। उनके आगमन केा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस के स्तर पर भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हनुमानगढ़ आगमन को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त करने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं।
नई दिल्ली से एसपीजी अधिकारियों का दल अतिरिक्त महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में यहां पहुंचा हुआ है। एसपीजी अधिकारियों ने जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र जैन, पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हैलीपैड स्थल एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया। एसपीजी अधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के भी राहुल गांधी के साथ हनुमानगढ़ की जनसभा में आने की सूचना है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे भी यहां आएंगे। राहुल
गांधी हैलीकाप्टर से दोपहर तीन बजे यहां पहुंचेंगे और सीधा सभा स्थल पर पहुंच कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मंच पर राहुल गांधी के साथ हनुमानगढ़ जिले की पांचों विधानसभा सीटों, भादरा, नोहर, पीलीबंगा, संगरिया और हनुमानगढ़ के प्रत्याशी रहेंगे।
दूसरी तरफ चार दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हनुमानगढ़ आएंगे। उनके आगमन को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मोदी की जनसभा हनुमानगढ़ टाउन में चार दिसम्बर को सुबह ग्यारह बजे होगी।

Home / Hanumangarh / राजस्थान चुनाव 2018: यहां PM Modi से पहले गरजेंगें Rahul Gandhi, बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का पहुंचना हुआ शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो