scriptrain | हनुमानगढ़ जिले के गांव खुइंया में 54 एमएम बारिश और जिला मुख्यालय पर 13.5 एमएम बरसे बादल | Patrika News

हनुमानगढ़ जिले के गांव खुइंया में 54 एमएम बारिश और जिला मुख्यालय पर 13.5 एमएम बरसे बादल

locationहनुमानगढ़Published: Jul 25, 2023 10:44:26 pm

Submitted by:

Manoj Goyal

सावन की बरसात से गलियों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी

हनुमानगढ़ जिले के गांव खुइंया में 54 एमएम बारिश और जिला मुख्यालय पर 13.5 एमएम बरसे बादल

rain
हनुमानगढ़ जिले के गांव खुइंया में 54 एमएम बारिश और जिला मुख्यालय पर 13.5 एमएम बरसे बादल
हनुमानगढ़. जिले में मंगलवार को गांव व शहरों में मेघ मेहरबान रहे। इससे कुछ जगह जल भराव की स्थिति बन गई। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर 13.5, डबलीराठान 08, पीलीबंगा 15, गोलूवाला 12, खुइंया में 54 एमएम बारिश हुई। बाकी जगह हल्की बारिश के समाचार हैं। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली। उमस ने परेशान किया। टाउन में वार्ड नंबर 23 के पंजाबी मोहल्ले में गलियों में पानी जमा होने पर लोगों को परेशानी हुई। मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मामूली बारिश होने पर भी गलियां जलमग्न हो रही है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो रही है। इसी तरह जंक्शन में कलक्ट्रेट मार्ग स्थित परशुराम सर्किल पर सडक़ पर पानी जमा हो गया। देर शाम तक जल भराव की स्थिति रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.