हनुमानगढ़ जिले के गांव खुइंया में 54 एमएम बारिश और जिला मुख्यालय पर 13.5 एमएम बरसे बादल
हनुमानगढ़Published: Jul 25, 2023 10:44:26 pm
सावन की बरसात से गलियों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी
हनुमानगढ़ जिले के गांव खुइंया में 54 एमएम बारिश और जिला मुख्यालय पर 13.5 एमएम बरसे बादल


हनुमानगढ़ जिले के गांव खुइंया में 54 एमएम बारिश और जिला मुख्यालय पर 13.5 एमएम बरसे बादल
हनुमानगढ़. जिले में मंगलवार को गांव व शहरों में मेघ मेहरबान रहे। इससे कुछ जगह जल भराव की स्थिति बन गई। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर 13.5, डबलीराठान 08, पीलीबंगा 15, गोलूवाला 12, खुइंया में 54 एमएम बारिश हुई। बाकी जगह हल्की बारिश के समाचार हैं। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली। उमस ने परेशान किया। टाउन में वार्ड नंबर 23 के पंजाबी मोहल्ले में गलियों में पानी जमा होने पर लोगों को परेशानी हुई। मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मामूली बारिश होने पर भी गलियां जलमग्न हो रही है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो रही है। इसी तरह जंक्शन में कलक्ट्रेट मार्ग स्थित परशुराम सर्किल पर सडक़ पर पानी जमा हो गया। देर शाम तक जल भराव की स्थिति रही।