हनुमानगढ़

बरसात ने किया बेघर, गर्मी से दिलाई राहत

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में लगातार दूसरे दिन कई जगह बरसात हुई। इससे सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई। शनिवार को हनुमानगढ़ तहसील में २०, पीलीबंगा में ०३, संगरिया में १०, भादरा में ०६ एमएम बारिश हुई। वर्षा के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।
 

हनुमानगढ़Sep 11, 2021 / 09:37 pm

Purushottam Jha

बरसात ने किया बेघर, गर्मी से दिलाई राहत

बरसात ने किया बेघर, गर्मी से दिलाई राहत
-रबी फसलों की बिजाई के लिए बनेगा उचित माहौल
हनुमानगढ़. जिले में लगातार दूसरे दिन कई जगह बरसात हुई। इससे सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई। शनिवार को हनुमानगढ़ तहसील में २०, पीलीबंगा में ०३, संगरिया में १०, भादरा में ०६ एमएम बारिश हुई। वर्षा के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। कुछ जगह कच्चे मकान गिर गए। इससे लोग बेघर हो गए। जंक्शन में वार्ड नंबर बारह निवासी कविता पत्नी रामदिर के मकान गिर गया। इससे उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए। पार्षद तरुण विजय ने जिला प्रशासन से पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं खेती के लिहाज से वर्षा से घग्घर बेल्ट को छोड़कर सिंचित व असिंचित क्षेत्रों में खरीफ फसलों को फायदा ही होगा। कपास खेत में जहां खेतों में पानी जमा होगा, वहां नुकसान हो सकता है। बारानी क्षेत्रों में जो खेत खाली हैं, वहां पर आगामी दिनों में चना व सरसों की बिजाई हो सकेगी।

Home / Hanumangarh / बरसात ने किया बेघर, गर्मी से दिलाई राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.