हनुमानगढ़

बरसात फेर गया अरमानों पर पानी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में बुधवार को आई बेमौसम बारिश ने खरीफ फसलों पर कहर बरपा दिया। इस बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। खेतों में लगी खरीफ की प्रमुख फसल नरमा व धान के पौधों के गिरने से कई जगह फसलों को नुकसान हुआ है।
 

हनुमानगढ़Nov 07, 2019 / 09:43 pm

Purushottam Jha

बरसात फेर गया अरमानों पर पानी

बेमौसम बारिश से खेतों में तैयार फसल को नुकसान
हनुमानगढ़. जिले में बुधवार को आई बेमौसम बारिश ने खरीफ फसलों पर कहर बरपा दिया। इस बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। खेतों में लगी खरीफ की प्रमुख फसल नरमा व धान के पौधों के गिरने से कई जगह फसलों को नुकसान हुआ है। कृषि विभाग ने नुकसान का सर्वे करवाने को लेकर टीमें मौके पर भेज दी है। फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि खेतों में जाकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। कृषि उप निदेशक दानाराम गोदारा ने बताया कि नरमें की चुगाई जिन खेतों में नहीं हुई है, वहां बारिश से नुकसान हुआ है। इसी तरह धान के जिन खेतों में पानी भरा हुआ है, वहां भी नुकसान हुआ है। उम्मेवाला के आसपास ओलावृष्टि से काफी नुकसान की खबर है। कृषि विभाग इस संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने में लगा है। दूसरी तरफ मंडियों में रखी धान व मंूग की फसल भीग गई। इसे सुखाने में किसान गुरुवार को जुटे रहे। कृषि विभाग का मानना है कि जिन किसानों ने रबी की अगेती बिजाई की है, उन खेतों में इस बरसात से काफी फायदा पहुंचेगा। अगेती सरसों को इस बरसात से काफी फायदा होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.