scriptराजस्थान को हिस्से का पानी दिलाने का दावा | Rajasthan claims claim to get water | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान को हिस्से का पानी दिलाने का दावा

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़May 02, 2019 / 05:38 pm

adrish khan

hanumangarh mein mantri ki pc

राजस्थान को हिस्से का पानी दिलाने का दावा

– बोले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
– नहरों में फैक्ट्रियों के अपशिष्ट छोडऩे को बताया मानवता के लिहाज से बड़ी समस्या
हनुमानगढ़. अंतरराज्यीय जल समझौते के तहत पंजाब से राजस्थान को उसके हिस्से का पानी दिलाने के लिए राजस्थान सरकार पूरी कोशिश करेगी। भविष्य में निरंतर इस दिशा में आगे बढ़ मामले का प्राथमिकता से निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। कैबीनेट व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को बेबी हैप्पी कॉलेज में प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही। आईजीएनपी में फैक्ट्रियों के अपशिष्ट मिला पानी आने व इस पर रोक लगाने के सवाल पर कैबीनेट मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को हमने उचित मंच पर रखा है। पंजाब सरकार ने फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की है। कई फैक्ट्रियां सीज भी की गई। यह मानवता के लिहाज से भी बड़ा मुद्दा है। नहरी पानी में गंदा पानी मिलाना खतरनाक है।
ग्राम पंचायत भवनों का बार-बार नाम बदलने और वहां पर तैनात सुरक्षा प्रहरियों को न्यूनतम से भी कम मजदूरी देने के सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि सेवा केन्द्रों का नाम राजीव से अटल गलत प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार ने किया था। इसे अदालती प्रक्रिया के तहत पुन: राजीव गांधी सेवा केन्द्र किया गया। नाम बदलने आदि में किसी तरह का बजट खर्च नहीं किया गया। मानदेय कर्मियों को राहत देना सरकार की प्राथमिकता की शामिल है। उनके मानदेय बढ़ाने व अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार ने कमेटी बना रखी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीटों की संख्या के सवाल के जवाब में कैबीनेट मंत्री ने कहा कि संख्या नहीं बताई जा सकती। मगर कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा। वार्ता से पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तरूण विजय, पीसीसी के महासचिव मनीष धारणिया, ब्लॉक अध्यक्ष इशाक खान, विजयसिंह चौहान, मनोज बड़सीवाल, कुलभूषण जिंदल, मनोज सैनी, दारा सिंह, आशीष विजय आदि ने हरीश चौधरी का अभिनंदन किया। कालेज प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कालेज की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि जिले में विभिन्न संकायों को संचालित करने वाला एकमात्र निजी कॉलेज है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, व्याख्याता राज कुमार महला, सुमित महला, राजकुमार अरोड़ा, रितेश गर्ग, कपिल मोंगा व भागीरथ भाटी आदि ने मंत्री का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

Home / Hanumangarh / राजस्थान को हिस्से का पानी दिलाने का दावा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो