राजस्थान ही ऐसा राज्य जहां बाल श्रम कराने पर 11 को आजीवन कारावास
हनुमानगढ़. देश में राजस्थान ही ऐसा प्रदेश है, जहां बालश्रम के मामलों में 11 नियोक्ताओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। बाल अधिकार संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कार्रवाई है। जिले में कहीं भी कोई बाल श्रमिक मिलता है तो इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन 1098 पर की जा सकती है।
हनुमानगढ़
Published: March 26, 2022 08:50:53 pm
राजस्थान ही ऐसा राज्य जहां बाल श्रम कराने पर 11 को आजीवन कारावास
- बालश्रम मुक्ति वास्ते बाल आयोग आपके द्वार अभियान का आगाज करेंगी आयोग अध्यक्ष
- बाल आयोग अध्यक्ष करेंगी बेबी हैप्पी कॉलेज में बाल योद्धाओं का सम्मान
हनुमानगढ़. राजस्थान बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सोमवार को जिले के दौरे पर आएंगी। इस दौरान जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में बाल योद्धाओं का सम्मान करेंगी। बालिकाओं के साथ संवाद कर उनको गुड टच बैड टच के बारे में बताकर जागरूक करेंगी। अध्यक्ष के साथ बाल आयोग की पूरी टीम होगी। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य डॉ. विजेन्द्रसिंह सिद्धू ने शनिवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देश में राजस्थान ही ऐसा प्रदेश है, जहां बालश्रम के मामलों में 11 नियोक्ताओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। बाल अधिकार संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कार्रवाई है। जिले में कहीं भी कोई बाल श्रमिक मिलता है तो इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन 1098 पर की जा सकती है। डॉ. सिद्धू ने बताया कि राज्य में बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा उनके लिए जितनी भी सरकारी या निजी एजेंसी, सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, उनमें समन्वय स्थापित करना है। इसके लिए राज्य बाल आयोग विभिन्न जिलों में जा रहा है। इसके तहत ही राजस्थान बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के नेतृत्व में आयोग की टीम हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले का दो दिवसीय दौरा करेगी। आयोग सदस्य ने ईंट भ_े पर स्कूल शुरू करने की बाल कल्याण समिति की पहल को सराहनीय बताया। प्रेस वार्ता में बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजयसिंह चौहान, प्रेमचन्द शर्मा, सुमन सैनी व अनुराधा सहारण तथा जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय मौजूद रहे।
आयोग अध्यक्ष का कार्यक्रम
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल रविवार शाम यहां पहुंचेंगी। सोमवार को सुबह नौ बजे संगरिया में पुलिस थाना, चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, राजकीय एवं निजी विद्यालय इत्यादि का निरीक्षण करेंगी। नगराना में ईंट भ_े पर संचालित स्कूल का निरीक्षण कर वहां अध्ययनरत बच्चों से रूबरू होंगी। इसके बाद जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा शिविर, चाइल्ड वॉरियर्स का सम्मान, बालिकाओं के साथ संवाद एवं बाल फिल्म कोमल के प्रदर्शन संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। फिर जिला मुख्यालय पर संचालित बाल गृह, पुलिस थाना इत्यादि का निरीक्षण करेंगी। शाम को चार बजे बाद कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगी। इसके बाद शाम छह बजे श्रीगंगानगर रवाना हो जाएंगी। बेबी हैप्पी कॉलेज के निदेशक तरूण विजय ने बताया कि आयोग अध्यक्ष के कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पांच हजार को नशा विरोधी शपथ
डॉ. विजेन्द्रसिंह सिद्धू ने कहा कि नाबालिगों में बढ़ती नशावृति रोकने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत आयोग अध्यक्ष संगरिया से करेंगी। हनुमानगढ़ में हजारों बालक-बालिकाओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी।

राजस्थान ही ऐसा राज्य जहां बाल श्रम कराने पर 11 को आजीवन कारावास
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
