scriptRajasthan News: रील बनाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, एक साथ पिता-पुत्र-पोते ने गंवाई जान; मची चीख पुकार | Rajasthan News: Car fell into the canal while making a reel, father-son-grandson lost their lives together; c | Patrika News
हनुमानगढ़

Rajasthan News: रील बनाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, एक साथ पिता-पुत्र-पोते ने गंवाई जान; मची चीख पुकार

भरतपुर के बाद अब हनुमानगढ़ में रील बनाने के चलते बड़ा हादसा हो गया है।

हनुमानगढ़Aug 12, 2024 / 02:28 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में लगातार तेज बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे है। कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर बना हुआ है। ऐसे में अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
वहीं, हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में रील बनाने के चक्कर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पिता, पुत्र व पोते की तलवाड़ा झील मार्ग पर इंदिरा गांधी नहर के पुल से नहर में कार गिरने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

अगले 120 मिनट में इन 15 जिलों में जमकर होगी भारी बारिश! IMD ने डबल अलर्ट किया जारी

कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव

इंदिरा गांधी नहर के पुल से सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे गिरी कार को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर से निकाला गया। साथ ही नहर से तीनों के शव भी बरामद किए गए हैं। जिनकी पहचान राठीखेड़ा निवासी मरबूब आलम (60) सानिब हुसैन(19) व हसनैन(5) के रूप में हुई है। कार सवार तीनों पिता, पुत्र व पोते के शव को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया जा रहा है। जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया।

Hindi News/ Hanumangarh / Rajasthan News: रील बनाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, एक साथ पिता-पुत्र-पोते ने गंवाई जान; मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो