scriptहक की आवाज उठाने को किया तैयार, दबे-कुचलों में भरा साहस | Ready to raise the voice of Haq | Patrika News

हक की आवाज उठाने को किया तैयार, दबे-कुचलों में भरा साहस

locationहनुमानगढ़Published: Mar 16, 2019 12:16:39 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh mein kansiram jayanti manai

हक की आवाज उठाने को किया तैयार, दबे-कुचलों में भरा साहस

हक की आवाज उठाने को किया तैयार, दबे-कुचलों में भरा साहस
– कांशीराम जयंती पर हनुमानगढ़ हुआ कार्यक्रम
हनुमानगढ़. देश बचाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से जंक्शन स्थित प्रजापति धर्मशाला में बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती मनाई गई। इसमें समिति संयोजक एडवोकेट कुलदीपसिंह औलख, लालचंद मेघवाल, जसविंदरसिंह धारीवाल, बलबीर कौर, कुलदीप कौर, दुलाराम आदि ने कांशीराम को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कांशीराम को समाज सुधारक राजनीतिज्ञ बताते हुए कहा कि उन्होंने अछूतों व दलितों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। समाज के दबे-कुचले वर्ग के लिए ऐसी जमीन तैयार की, जहां पर वे अपनी बात कह सके। अपने हक के लिए लड़ सके। दबे-कुचले लोगों में साहस भरकर उनको राजनीतिक शक्ति बनाने का प्रयास कांशीराम ने किया। बाबा साहेब अंबेडकर के कार्य को आगे बढ़ाया। उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करने व समाज के उत्थान में अपना योगदान देने का आह्वान कार्यक्रम में मौजूद लोगों से किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो