scriptकर्ज से तंग मैकेनिक के सुसाइड नोट के आधार पर बैंक से मांगा रिकॉर्ड | Reconciliation records from the bank on the basis of a tight mechanic | Patrika News

कर्ज से तंग मैकेनिक के सुसाइड नोट के आधार पर बैंक से मांगा रिकॉर्ड

locationहनुमानगढ़Published: Apr 02, 2019 11:18:41 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh mein mishtri ke aatamhatya ka mamla

कर्ज से तंग मैकेनिक के सुसाइड नोट के आधार पर बैंक से मांगा रिकॉर्ड

कर्ज से तंग मैकेनिक के सुसाइड नोट के आधार पर बैंक से मांगा रिकॉर्ड
– बाइक मैकेनिक आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला
– जंक्शन पुलिस कर रही जांच
हनुमानगढ़. कड़वासरा कॉम्पलेक्स के पास मोटर मैकेनिक बाजार में बाइक मैकेनिक के आत्महत्या मामले की जांच को लेकर पुलिस जुट गई है। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। इसके तहत पुलिस सुसाइड नोट में वर्णित बैंक से रिकॉर्ड हासिल करने का प्रयास भी कर रही है। मोटर मैकेनिक भूपेन्द्र कुमार (38) पुत्र हरजीराम कुम्हार निवासी वार्ड नम्बर 42 सुरेशिया ने 29 मार्च की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में 30 मार्च को जंक्शन थाने में मृतक के भाई ने तीन जनों के खिलाफ उसके भाई को तंग-परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। यद्यपि पुलिस ने इस मामले में किसी को नामजद नहीं किया था। मगर एफआईआर में एयू बैंक के अमित नामक कर्मचारी का नाम शामिल है। सुसाइड नोट में नाम लिखे गए अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक ने सुसाइड नोट व अपने हिसाब-किताब संबंधी रजिस्टर में एयू बैंक के अमित के अलावा बबलू उर्फ प्रतापसिंह व मोती सेवाराम हलवाई से तंग-परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। अब तक की पड़ताल में चला है कि मृतक का एयू बैंक में खाता है। संभवतया उसने बैंक से ऋण लिया होगा। इसकी जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो