रीट परीक्षा...बाइक सवार युवक ने इस तरह की मदद, इधर परिजनों ने परीक्षा केंद्र के बाहर किया हंगामा
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में रीट 2022 परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पहली पारी में परीक्षा शुरू हो गई। इसे लेकर जिले में 46 केंद्र बनाए गए। रविवार को दूसरे दिन पहली व दूसरी पारी में एल-2 के लिए परीक्षा शुरू की गई है।
हनुमानगढ़
Published: July 24, 2022 11:58:15 am
रीट परीक्षा...बाइक सवार युवक ने इस तरह की मदद, इधर परिजनों ने परीक्षा केंद्र के बाहर किया हंगामा
-अधिकारियेां ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा हनुमानगढ़. जिले में रीट 2022 परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पहली पारी में परीक्षा शुरू हो गई। इसे लेकर जिले में 46 केंद्र बनाए गए। रविवार को दूसरे दिन पहली व दूसरी पारी में एल-2 के लिए परीक्षा शुरू की गई है। इसके अंतर्गत सुबह की पारी में कुल 16, 886 व शाम की पारी में कुल 16172 विद्यार्थी परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पारी में शुरू हुई परीक्षा से पहले कई तरह की तस्वीरें सामने आई। इसमें कुछ केंद्रों पर नौ बजे बाद प्रवेश बिल्कुल ही रोक दिया गया। नियमों का हवाला देकर अभ्यर्थियों को नो बजे बाद प्रवेश नहीं दिया। वहीं जंक्शन में अबोहर बाइपास मार्ग पर स्थित एक परीक्षा केंद्रों पर नौ बजे बाद एक अभ्यर्थी को प्रवेश देने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। दूसरी तरफ रीट को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं अभ्यर्थियों के भोजन-पानी व ठहरने की व्यवस्था कर रही है। इसी क्रम में एक बाइक सवार युवक अलग तरीके से ही अभ्यर्थियों की मदद करते नजर आया। बाइक सवार युवक ने आगे की तरफ एक बालक को बैठा रखा था। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर कोई अभ्यर्थी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी करवाने को लेकर जैसे ही भटकता नजर आता, वह उनसे मूल कॉपी लेकर तत्काल बाइक पर फोटो कॉपी करवाकर उन्हें लौटा देता। युवक ने यह क्रम परीक्षा पूर्ण होने तक जारी रखा। बाइक पर हेलमेट लगाकर सवार उक्त युवक ने अपनी पहचान भी मीडिया को नहीं बताई।

रीट परीक्षा...बाइक सवार युवक ने इस तरह की मदद, इधर परिजनों ने परीक्षा केंद्र के बाहर किया हंगामा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
