गड्ढ़े भरवाकर अस्थाई रास्ता बनाने से मिलेगी राहत
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. भारी वाहनों के आवागमन के चलते खुंजा बाइपास पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। अस्थाई रास्ता सही करवाने को लेकर नगर परिषद सभापति अब गंभीरता दिखा रहे हैं। शनिवार को भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर सेंट्रल जेल के पास विवाद हो गया था।
हनुमानगढ़
Updated: January 23, 2022 10:02:45 pm
गड्ढ़े भरवाकर अस्थाई रास्ता बनाने से मिलेगी राहत हनुमानगढ़. भारी वाहनों के आवागमन के चलते खुंजा बाइपास पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। अस्थाई रास्ता सही करवाने को लेकर नगर परिषद सभापति अब गंभीरता दिखा रहे हैं। शनिवार को भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर सेंट्रल जेल के पास विवाद हो गया था। इसके चलते पार्षद सुमित रिणवा द्वारा भारी वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होने दिया गया था। उनका कहना था कि भारी वाहनों के शहर में प्रवेश होने से शहर की सड़के तो टूटेंगे साथ ही आमजन में खौफ का माहौल भी बना रहेगा। वहीं ट्रक संचालकों कहना था कि खुंजा बाइपास टूटा होने के कारण वहां से निकलना असंभव है। नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल द्वारा मध्यस्ता करते हुए आरएसआरडीसी के अधिकारियों से वार्ता कर खुंजा बाइपास की सड़क को सही करवाने की बात कही गई है। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि हमें शहर के लोगों ने शहर की सेवा और विकास करने के लिए चुना है। चाहे कोई भी विभाग हो अगर वह आमजन की समस्या का समाधान नहीं करवा पाता तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम आम जन को सुविधा उपलब्ध करवाएं। इसे ध्यान में रखते हुए पार्षद सुमित रिणवा, मनोज बड़सीवाल, अब्दुल हाफिज, नगर परिषद तकनीकी अधिकारी एक्स ई एन सुभाष बंसल, प्रेमदास सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर अस्थाई रास्ता तैयार किया गया है। सुमित रणवा ने बताया कि भारी वाहनों के शहर के अंदर से गुजरने से वहां हर समय किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस कारण इन भारी वाहनों का प्रवेश शहर में निषेध किया गया है। मनोज बड़सीवाल ने बताया कि नगर परिषद की टीम द्वारा सभापति गणेश राज बंसल के नेतृत्व में दो एक्सक्वेटर मशीन, डम्पर, क्रेन के माध्यम से सड़क पर बने गहरे गड्ढ़ों की सफाई करवाई है। इसके अलावा अस्थाई मार्ग बनाया गया है। इससे राहगीरों को सुविधा मिलेगी।

गड्ढ़े भरवाकर अस्थाई रास्ता बनाने से मिलेगी राहत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
