भाकरांवाली में श्रीराम कथा शुरू
संगरिया. क्षेत्र के गांव भाकरांवाली में श्रीकृष्ण गोशाला गोसेवा समिति द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन शुरू किया गया। पंचायत समिति निदेशक विक्रम कलैरी ने बताया कि कार्यक्रम में पंडित जयप्रकाश शास्त्री द्वारा दोपहर 11 से तीन बजे तक कथावाचन किया जा रहा है। 11 मार्च तक चलने वाले आयोजन के तहत प्रतिदिन प्रभात फेरी, प्रार्थना, पूजना, रात्रि सत्संग का आयोजन किया जाएगा।(नसं.)
संगरिया. क्षेत्र के गांव भाकरांवाली में श्रीकृष्ण गोशाला गोसेवा समिति द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन शुरू किया गया। पंचायत समिति निदेशक विक्रम कलैरी ने बताया कि कार्यक्रम में पंडित जयप्रकाश शास्त्री द्वारा दोपहर 11 से तीन बजे तक कथावाचन किया जा रहा है। 11 मार्च तक चलने वाले आयोजन के तहत प्रतिदिन प्रभात फेरी, प्रार्थना, पूजना, रात्रि सत्संग का आयोजन किया जाएगा।(नसं.)