नाइजीरियन हेरोइन सप्लायर पाब्लो को दबोचने वाले नौ पुलिसकर्मियों को इनाम
हनुमानगढ़Published: Nov 10, 2023 11:36:23 am
करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए कीमत की हेरोइन (चिट्टा) बरामदगी मामले में गिरफ्तार नाइजीरियन मूल के सप्लायर को टाउन थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड मंजूर कराया। उधर, एसपी डॉ. राजीव पचार ने नाइजीरियन सप्लायर पाब्लो उर्फ पीटर को विशेष प्रयासों से गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले 11 पुलिसकर्मियों को 99 हजार रुपए की पुरस्कार राशि तथा प्रशंसा पत्र दिए हैं।


नाइजीरियन हेरोइन सप्लायर पाब्लो को दबोचने वाले नौ पुलिसकर्मियों को इनाम
नाइजीरियन हेरोइन सप्लायर पाब्लो को दबोचने वाले नौ पुलिसकर्मियों को इनाम
- सप्लायर पांच दिन के रिमांड पर, तस्करी के आरोपी को भेजा जेल
- एक करोड़ चालीस लाख का चिट्टा बरामदगी प्रकरण
हनुमानगढ़. करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए कीमत की हेरोइन (चिट्टा) बरामदगी मामले में गिरफ्तार नाइजीरियन मूल के सप्लायर को टाउन थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड मंजूर कराया। उधर, एसपी डॉ. राजीव पचार ने नाइजीरियन सप्लायर पाब्लो उर्फ पीटर को विशेष प्रयासों से गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले 11 पुलिसकर्मियों को 99 हजार रुपए की पुरस्कार राशि तथा प्रशंसा पत्र दिए हैं। इनमें पांच पुलिसकर्मी टाउन थाने के तथा चार पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस के हैं।
वहीं इस प्रकरण में गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रकाश भाट (32) पुत्र बनवारीलाल भाट निवासी वार्ड 46, बरकत कॉलोनी, टाउन को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भिजवा दिया गया। नाईजीरियन मूल के आरोपी पाब्लो उर्फ पिटर पुत्र जॉन निवासी लोगास सिटी, नाईजीरिया हाल किराएदार विपिन गार्डन 55 फीट रोड गली, दिल्ली से पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार शातिर अपराधी पाब्लो के मोबाइल डाटा की पड़ताल कर चिट्टे के खरीददार आदि की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रथमदृष्टया पाब्लो पीटर की सप्लायर के रूप में संलिप्तता सामने आई है। उससे गहन पूछताछ कर उसके ग्राहकों तथा नशे की सप्लाई चेन आदि के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। वह इलाज के बहाने तीन माह पहले भारत आया तथा तस्करी करने लगा। गौरतलब है कि तीन नवम्बर को प्रकाश भाट को रेलवे स्टेशन के पास से 700 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया था। जब्त चिट्टे की कीमत निर्वाचन विभाग के मापदंडों के अनुसार करीब करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई। पूछताछ के दौरान आरोपी प्रकाश भाट ने नाईजीरियन मूल के आरोपी से चिट्टे की खरीद की बात स्वीकारी।
बोला, खो गया पासपोर्ट
अब तक की पूछताछ में सप्लायर पाब्लो पीटर ने पुलिस को बताया कि उसका वीजा एक्सपायर हो चुका है तथा पासपोर्ट गुम हो गया है। पुलिस इसको लेकर पड़ताल कर रही है।
इनको मिला इनाम
नाइजीरियन मूल के सप्लायर की जानकारी मिलने पर टाउन थाने की पुलिस टीम आरोपी प्रकाश को लेकर दिल्ली गई तथा सप्लायर पाब्लो को गिरफ्तार किया। सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दो दिन तक दिल्ली में कैंप करना पड़ा। इसके लिए एसपी डॉ. राजीव पचार ने टाउन थाने के एसआई सुशील कुमार, हैड कांस्टेबल पुरूषोत्तम पचार, कांस्टेबल राकेश कुमार, योगेन्द्र कुमार व मेघ सिंह तथा दिल्ली पुलिस के एसआई बिन्टू शर्मा, हैड कांस्टेबल अंकित देशवाल, कपिल कुमार तथा कांस्टेबल अक्षय चौधरी को 11-11 हजार रुपए पुरस्कार राशि तथा प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया है।